रायपुर वॉच

विधानसभा अध्यक्ष ने सभी विधायकों को लिखा पत्र, कहा – मानसून सत्र में आने से पहले कम से कम पहला टीका जरूर लगवा लें

रायपुर : विधानसभा के मानसून सत्र पर कोरोना संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। इस बीच विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने सभी विधायकों को पत्र लिखा है। इसके जरिए उन्होंने सत्र शुरू होने से पहले कम से कम टीके की पहली डोज लगवा लेने का आग्रह किया है।

विधायकों को भेजे गए पत्र में विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. चरणदास महंत ने कहा कि पिछले सत्रों की तरह इस सत्र में भी कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु सभा-गृह एवं विधान सभा परिसर में समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। विशेषज्ञों ने कोरोना की तीसरी लहर की संभावना जताई है। इसके लिए निर्धारित गाइडलाइन के पालन के साथ ही टीकाकरण को एक सशक्त माध्यम बताया जा रहा है।

ऐसे में सभी से अपेक्षा है कि मानसून सत्र में आने से पूर्व कोरोना टीके की पहली डोज जरूर लगवा लें। अगर, पहली डोज लगवा ली है तो तय समय में दूसरी डोज लगवा लें। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत खुद भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। उन्होंने हाल ही कोरोना टीके की अपनी दूसरी डोज लगवाई है।

26 जुलाई से शुरू होना है सत्र
छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 26 जुलाई से शुरू हो रहा है। इसमें कुल पांच बैठकें प्रस्तावित हैं। इस दौरान सरकार अनुपूरक बजट समेत कुछ महत्वपूर्ण विधेयकों को पेश करने वाली है। अब तक स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंडिया, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।

इन विधायकों को भी हो चुका है कोरोना
डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू, भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, कोण्डागांव विधायक मोहन मरकाम, नवागढ़ विधायक गुरुदयाल बंजारे, बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी। बिलासपुर विधायक शैलेश पाण्डेय, बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा, महासमुंद विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर, सामरी विधायक चिंतामणि महाराज, सरायपाली विधायक किश्मतलाल नंद। धरसीवां विधायक अनिता शर्मा, रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह, मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल, खुज्जी विधायक छन्नी साहू और रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा, संजारी-बालोद विधायक संगीता सिन्हा, सभी कांग्रेस से। बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, भाटापारा विधायक सत्यनारायण शर्मा और बिन्द्रानवागढ़ विधायक डमरुधर पुजारी, सभी भाजपा। लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *