अजय वर्मा/बेमेतरा। प्रदेश के बेमेतरा जिले के बेरला में पटवारी द्वारा रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है। कठिया गांव के रहने वाले एक किसान ने रांका के पटवारी पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं किसान ने पटवारी का रिश्वत लेते हुए वीडियो भी बनाया है। दरअसल कठिया निवासी चन्द्रिका साहू पेशे से किसान है, जिसने रांका के पटवारी शंकर लाल नेताम के खिलाफ रिश्वत लेने का आरोप लगाया है और कार्रवाई की मांग की है। किसान चन्द्रिका साहू ने बताया कि ऋण पुस्तिका के लिए शंकर नेताम ने पहले 4500 रुपए लिए थे। अब ऋण पुस्तिका देने के लिए फिर से 5000 रुपए लिए हैं। इस प्रकार उसने कुल 9500 रुपए लिए। किसान ने इसका वीडियो बना लिया और कलेक्टर को दे दिया। किसान द्वारा साक्ष्यों के साथ शिकायत के बाद शंकर लाल नेताम को स्पष्टीकरण के लिए कारण बताओ नोटिस भेजा गया। लेकिन पटवारी ने नियत समय में अपने पक्ष में की स्पष्टीकरण पेश नहीं किया। जिसके बाद उसकी मौन स्वीकृति मानते हुए, उसे दोषी पाया गया और उसे विभागीय पद से निलंबित कर दिया गया।
रिश्वत लेते हुए पटवारी की खुली पोल, SDM ने किया सस्पेंड
