प्रांतीय वॉच

बीएसपी के जम्बो कोविड केयर सेंटर का केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने किया लोकार्पण

तापस सन्याल/भिलाई : सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा निर्मित जम्बो कोविड केयर सेंटर का वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के माननीय केन्द्रीय मंत्री पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस एवं इस्पात श्री धर्मेन्द्र प्रधान जुडे़ रहे। इस वर्चुअल समारोह में विषिष्ट अतिथि के रूप में भारत सरकार के केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत और ग्रामीण विकास, स्वास्थ और परिवार कल्याण, चिकित्सा षिक्षा मंत्री श्री टी एस सिंहदेव, छत्तीसगढ़ शासन के परिवहन, आवास और पर्यावरण, वन कानून मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, सांसद राज्यसभा सुश्री सरोज पाण्डेय, सांसद लोकसभा श्री विजय बघेल, विधायक भिलाई श्री देवेन्द्र यादव ने षिरकत की।

समारोह के प्रारम्भ में चेयरमेन, सेल सुश्री सोमा मण्डल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए सेल द्वारा कोविड उपचार में किये गये योगदान के साथ-साथ भिलाई के जम्बो कोविड केयर सेंटर की विषेषताओं पर भी प्रकाष डाला। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा कोविड प्रबंध में दिए गए योगदान तथा निर्मित जम्बो कोविड केयर सेंटर के विषेषताओं और उपलब्ध सुविधाओं से रूबरू कराने हेतु जनसम्पर्क विभाग द्वारा निर्मित फिल्म का प्रदर्षन किया गया।

फिल्म के प्रदर्षन  के पष्चात् समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जुड़े भारत सरकार के माननीय केन्द्रीय मंत्री पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस एवं इस्पात श्री धर्मेन्द्र प्रधान ने वर्चुअल मोड में बीएसपी के 114 बेड वाले जम्बो कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन किया। इस वर्चुअल समारोह में अपने उद्गार व्यक्त करते हुए केन्द्रीय मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि माननीय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *