प्रांतीय वॉच

किसी भी क्षेत्र के विकास में कमी नहीं होगी: विधायक, महापौर

  • विकास और निर्माण के लिए विधायक, महापौर ने आज किया मैराथन भूमिपूजन

तापस सन्याल/भिलाई : विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल ने आज शहर के अनेक वार्डो में विकास और निर्माण कार्य के लिए मैराथन भूमिपूजन किया । विकास और निर्माण के तहत् डब्ल्यूबीएम सड़क संधारण, निर्माण, कांजी हाउस निर्माण, सीमेंटीकरण सड़क निर्माण, और नाली निर्माण कार्य शामिल है। लम्बे समय से क्षेत्र वासियों द्वारा सड़क, नाली, कांजी हाउस निर्माण की मांग की जा रही थी जो आज पूरा हुआ है । इस मौके पर लोक कर्म प्रभारी अब्दुल गनी, पार्षद श्रीमती कुमारी भारती साहू, श्रीमती मीना सिंह, एल्डरमेन देव सिन्हा, मनीष यादव, कार्यपालन अभियंता राजेश पाण्डेय, सहा0 अभियंता जगदीश केशरवानी, उपअभियंता आसमा डहरिया, एवं पूर्व पार्षद राजकुमार साहू सहित अधिक संख्या में वार्डो के निवासी उपस्थित थे।

जनता को मूलभूत सुविधा देना हमारा दायित्व –
भूमिपूजन के मौके पर विधायक श्री वोरा ने वार्ड निवासियों को संबोधित करते हुये कहा शहर में सभी नागरिकों को सड़क, नाली निकासी एवं अन्य मूलभूत सुविधाएॅ प्राप्त हो । जनता को सुविधा प्रदान करना हमारा दायित्व है। इस दायित्व को हम आज पूरा कर रहे हैं । करीब 22 लाख की लागत से डब्ल्यूबीएम सड़क, सीमेंटीकरण सड़क, नाली निर्माण, कांजी हाउस निर्माण के लिए आज भूमिपूजन किया गया है। निश्चित रुप से इसका लाभ क्षेत्र वासियों को मिलेगा ।

विकास और निर्माण कार्यो के लिए दिये गये कार्य आदेश-
महापौर श्री बाकलीवाल ने बताया कि पार्षदों और वार्ड निवासियों की मांग पर वार्डो में विकास और निर्माण कार्य कराया जा रहा है। लम्बे से वार्ड निवासी विकास की बाट जोह रहे थे । कोरोना काल के कारण शहर में विकास कार्य थम गया था। अब फिर से विकास और निर्माण कार्य पटरी पर आया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *