रायपुर : सिलगेर मामले की जांच रिपोर्ट सौंपने के बाद सांसद दीपक बैज का अहम बयान सामने आया है. सांसद दीपक बैज ने कहा कि ग्रामीणों से मुलाकात के बाद सीएम को 8 बिंदुओं पर रिपोर्ट सौंपी गई है. ग्रामीणों की चिंता है कि आंदोलन के बाद नेतृत्व करने वालों का एनकाउंटर हो जाएगा. हमने ग्रामीणों से नेतृत्व करने वाले 15 लोगों की सूची मांगी है. भरोसा दिलाया है कि आंदोलनकारियों पर पहले से मामले दर्ज नहीं होंगे तो कार्रवाई नहीं होगी. सभी पक्ष तीन ग्रामीणों की मौत के मामले में जांच चाहते हैं. मुख्यमंत्री ने इस विषय पर दंडाधिकारी जांच की घोषणा की है. आंदोलन की वजह से पुलिस भी घटनास्थल तक नहीं पहुंच पा रही है. वहां तेजी से कोरोना अपने पांव पसार रहा है. सारी परिस्थितियों को देखते हुए हमने आंदोलन खत्म करने की अपील की है. हमें विश्वास है कि जल्द ही आंदोलन खत्म होगा.
सांसद दीपक बैज ने सीएम भूपेश बघेल को सौंपी जांच रिपोर्ट, बोले- सिलगेर में जल्द ही खत्म होगा आंदोलन आंदोलन
