प्रांतीय वॉच

285 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन मुख्यमंत्री ने किया

  • बीआईटी आडिटोरियम में संपन्न हुआ कार्यक्रम
  • 261 करोड़ रुपए के 30 कार्यों का भूमिपूजन एवं 24 करोड़ रुपए के 27 कार्यों का लोकार्पण हुआ

तापस सन्याल/दुर्ग : जिले में 285 करोड़ 87 लाख रुपए के कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन आज बीआईटी सभागार में किया गया। इन कार्यों में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पेयजल जैसे बुनियादी काम शामिल थे। अधोसंरचना विकास एवं सामाजिक विकास के इन कार्यों से दुर्ग जिले में नागरिक सुविधाओं के एक नये दौर की शुरूआत होगी। इनमें 261 करोड़ 9 लाख रुपए के 30 कार्यों का भूमिपूजन किया गया। साथ ही 24 करोड़ 78 लाख रुपए के 27 कार्यों का लोकार्पण किया गया। इस मौके पर विभिन्न विभागों की हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ भी मुख्यमंत्री हितग्राहियों को प्रदान किया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड के नियंत्रण में प्रशासन ने अच्छा काम किया है। इससे प्रदेश में रिकवरी रेट तेजी से बढ़ा है। स्व-सहायता समूह की महिलाएं जिस तरह से गाँवों में काम कर रही हैं उससे न केवल वे आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं अपितु ग्रामीण आर्थिक तंत्र को भी सशक्त कर रही हैं। दुर्ग जिले में तेजी से विकास कार्य किये जा रहे हैं। आज हुए इन लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यों से यह प्रक्रिया और भी सशक्त होगी। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने भी अपने संबोधन में कहा कि दुर्ग जिले में डीएमएफ के माध्यम से भी तेजी से विकास कार्य किये जा रहे हैं जिससे जनकांक्षा पूरी हो रही है। पीडब्ल्यूडी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि कोविड के नियंत्रण के लिए दुर्ग जिले ने अच्छा काम किया है और देश भर में इसकी प्रशंसा हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *