रायपुर: कोरोना संक्रमण को देखते हुए रायपुर जिला प्रशासन ने 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है। इस दौरान प्रशासन ने नियमित दुकानों को ऑड-ईवन पद्धति से खेलने की अनुमति दी है। इसी बीच जिला प्रशासन ने एक और बड़ा फैसला लिया है। दरअसल प्रशासन ने अब शहर में कार, बाइक और कपड़ों के शोरूम को खोलने की अनुमति दे दी है। मिली जानकारी के अनुसार कार, बाइक और कपड़ों के शोरूम शहर में शाम बजे तक खुले रहेंगे और रविवार को बंद रहेंगे। हालांकि प्रशासन ने नियमों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया है। इस संबंध में जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया है।
- ← बगीचा एसडीएम पर लगा गंभीर आरोप, तहसीलदार और पटवारी ने कलेक्टर से से लगाई गुहार- सब्जी, फल से लेकर मुर्गा-मटन ,कबूतर तक की डिमांड करती हैं SDM मैडम जी, थप्पड़ लगाने की जमाती है धोस
- मदिरा प्रेमियों के लिए खुशखबरी! अब दुकान जाकर ले सकेंगे शराब, पहले ऑनलाइन करना होगा भुगतान, शराब दुकान से पिक-अप का आदेश जारी →