प्रकाश नाग/केशकाल : कोंडागांव पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी आज बुधवार की दोपहर 2 बजे केशकाल पहुंचे, एसपी ने नगर में तैनात जवानों को मास्क, ग्लब्स व सेनेटाइजर बांटा, साथ नवीन तैनाती ने आये आरक्षकों के खाने पीने व रहने की व्यवस्था के सम्बंध में जानकारी लिया। इसके पश्चात एसपी ने थाना प्रभारी भीमसेन यादव से बातचीत करते हुए लॉक डाउन के दौरान नगर की कानून व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लिया तथा वापस जाते वक्त सभी जवानों को कोरोना के प्रति सतर्क व जागरूक रहते हुए पूरी लगन से ड्यूटी करने के निर्देश दिए।
- ← मुहल्ले में दादागीरी करता था युवक, उसे डराने के लिए चाकू मारा, एंबुलेंस आने से पहले ही मौत; 18 साल का कातिल गिरफ्तार
- डिप्टी कलेक्टर पवन कुमार प्रेमी पहुंचे केशकाल, नगर के कंटेनमेंट जोन का लिया जायजा →