बालकृष्ण मिश्रा /सुकमा : जिला सुकमा में आज शाम 6:30 बजे तक की स्थिति में स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार 484 व्यक्तियों की कोरोना जांच की गई। जिसमें सुकमा से 05, कोंटा से 05 तथा छिंदगढ़ से 14 व्यक्ति कुल 24 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। इसमें 19 सिविलियन, 01 सीआरपीएफ, 02 पुलिस तथा 02 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं।
- ← सुसाइड करने ब्रिज से नदी में कूद गई चार बच्चों की मां, पानी कम था तो डूब न सकी, लोगों ने बचाया
- लाॅकडाउन के चलते घरो मे थमे लोग, बिजली कटौती के बाद गर्मी से हो रहे बेहाल →