(रायपुर ब्यूरो ) | जिला प्रशासन रायपुर द्वारा कोविड-19 के संबंध में नियंत्रण कक्ष बनाए गए है । जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के साथ-साथ नगर निगम रायपुर ,नगर निगम बिरगांव और सभी जनपदों में कंट्रोल रूम बनाए गए हैं।
- ← BIG NEWS : छत्तीसगढ़ में पुलिसवालों की छुटि्टयां कैंसिल…..कोरोना को हराने के मोर्चे पर और मुस्तैद होगी खाकी… मृत जवान के परिजनों का करेंगे हरसंभव मदद
- राजधानी में पदस्थ यातायात पुलिस की कोरोना से मौत, एम्स अस्पताल में चल रहा था इलाज →