प्रांतीय वॉच

छुईखदान में सैनिटाइजेशन एवं बैरिकेडिंग सही तरीके से होनी चाहिए एवं कोरोना संक्रमितों के बाहर घूमने पर प्रशासन द्वारा दंडात्मक कार्यवाही की जानी चाहिए

(छुईखदान ब्यूरो ) अनिल त्रिपाठी | छुईखदान भारत में छत्तीसगढ़ एक ऐसा प्रदेश हो गया है जहां कोरोना संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहा है इसकी वास्तविकता जानने का प्रयास कोई नहीं कर रहे हैं पहले की अपेक्षा इस समय कोरोना का संक्रमण अत्यधिक विनाशकारी है उसके बाद भी जनमानस में इतनी चेतना नहीं आ पाई है कि वह कैसे सुरक्षित रहें और कैसे सुरक्षित रखें शासन व पदस्थ अधिकारी जो कदम पहले उठाना चाहिए उसे बाद में उठाते हैं जैसे मार्च में ही छत्तीसगढ़ प्रदेश में आने वालों जाने वालों के प्रति कड़ाई से पालन करते हुए  कोविड -19 जांच होना था | जैसे छत्तीसगढ़ में प्रवेश करने वालों व्यक्ति पॉजिटिव है तो उन्हें प्रवेश नहीं देना था या प्रक्रिया काफी संक्रमण बढ़ने के बाद उठाया जाता है इसी प्रकार जिस क्षेत्र में कोरोना का प्रभाव बढ़ते जा रहा है उस क्षेत्र को कंटेंटमेंट जोन घोषित कर बैरिकेट्स चाहिए डी डी टी का छिड़काव होना चाहिए साथ ही साथ या आवश्यक है जिस व्यक्ति को वह जिस घर में  कोरोना पॉजिटिव है | उस व्यक्ति वा उस घर वालों को बाहर नहीं जाना चाहिए किंतु छत्तीसगढ़ में जहां भी देखें उदाहरण के रूप में छुई खदान में जिस व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव है वह व्यक्ति वाह उनके परिवार के लोग खुलेआम बाजार में सामान खरीदी कर रहे हैं एक दूसरे से मिल रहे हैं और खुलेआम घूम रहे हैं इन व्यक्तियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए छुई खदान में पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष प्रतिदिन अधिक से अधिक कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ गई है इसी क्रम में मृतकों की संख्या भी बढ़ गई है जिस परिवार में जो व्यक्ति समझदार है वे स्वयं मार्क्स एक दूसरे से दूरी वा सेनीटाइजर का उपयोग कर रहे हैं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुई खदान के बीपीएम बृजेश ताम्रकार जी ने बताया इस महामारी को रोकने के लिए दिन प्रतिदिन इसके रोक थाम के उपाय किए जा रहे हैं अधिक से अधिक सावधानियां बरतने की बात बताई जा रही है टीकाकरण हेतु नए नए केंद्र खोले जा रहे हैं ताकि शासन के द्वारा बताए गए नियमों का सही रूप से पालन हो सके वर्तमान समय में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुई खदान के बीएमओ डॉक्टर मनीष बघेल जो कि दूसरा डोज़ ले चुके हैं वे भी संक्रमण के कारण राजनांदगांव में भर्ती हैं कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए ब्राह्मण पारा गलियों में टिकरी पारा के गलियों में बैरी कैट शीघ्र लगाई जानी चाहिए और डीडीटी का छिड़काव संक्रमण रोकने के उपाय साथ ही साथ जो व्यक्ति संक्रमित है या जिनका परिवार संक्रमित है वह घूमते हुए पाए जाने पर उनके ऊपर दंडात्मक कार्यवाही हो इसी प्रकार लॉक डाउन का फायदा उठाते हुए जो व्यापारी निर्धारित दर से अधिक लाभ कमाने महंगे कीमत पर सामान की बिक्री कर रहे हैं उनका दुकान सील कर व्यापारी के ऊपर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाए छुई खदान में ₹15 किलो में बिकने वाला आलू ₹50 किलो में भी का इस प्रकार से गुड़ाखू , मंजन , राजश्री , गुटखा गोदाम में भरकर शॉर्टेज बताते हुए चौगुनी भाव में बेच रहे हैं | संक्रमण कॉल मी जो परिवार इस समस्या को समझ रहे हैं वह स्वयं इस बच्चे के फोटो से बताने का प्रयास किया जा रहा है की मार्क्स डिस्टेंस कितना आवश्यक है उसके बाद भी नासमझी करने वाले इस संक्रमण को फैलाते हुए लोगों को संक्रमित कर रहे हैं छुईखदान नगरवासी संबंधित अधिकारियों से यह आशा करता है नगर में शीघ्र ही डीडी का छिड़काव बैरिकेट्स व कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति घूम रहे है वह शीघ्र कार्रवाई करें बाकी इस संक्रमण को रोका जा सके |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *