प्रांतीय वॉच

देवरीमठ के केसबुक में अदेय राशि की जानकारी उपलब्ध नहीं

  • वर्ष गुजर जाने के बाद भी ग्राम पंचायत देवरीमठ के पंचायत के खाते में राशि का जिक्र नहीं
दिलहरण चंद्रा / जैजैपुर : जनपद पंचायत जैजैपुर के अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2019 -20 में चुनाव के समय अनापत्ति प्रमाण पत्र के समय पंच, सरपंच, बीडीसी एवं जिला पंचायत के  लिए चुनाव में आवेदन भरने वाले अभ्यर्थियों से अदेय प्रमाण पत्र लिया गया । जिसमें ग्राम पंचायत में अदेय राशि जमा करके नोड्यूस  प्रमाण पत्र पंच, सरपंच ,जनपद सदस्य, जिला सदस्य ने  अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया। लेकिन देखने वाली बात यह है कि ग्राम पंचायत देवरीमठ के  सचिव के द्वारा राशि तो अभ्यर्थियों से चुनाव के दौरान लिया गया, लेकिन उन्होंने केसबुक में अभी तक उस राशि को दर्शाया नहीं जब इनके बारे में ग्राम पंचायत देवरीमठ के सचिव कमला साहू  से सूचना के अधिकार के तहत जानकारी चाही गई तो उन्होंने स्पष्ट लिखा केसबुक में जानकारी उपलब्ध नहीं होने के कारण आपको जानकारी नहीं दिया जा रहा है। लेकिन मजेदार बात यह है कि चुनाव के समय पूर्व सचिव के द्वारा पंच, सरपंच, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य को अदेय प्रमाण पत्र देते समय उन लोगों से राशि लिया गया है। लेकिन अभी यह बताना लाजमी होगा कि यह राशि अभी कहां हैं इसे संदेह के दायरे को  जन्म दे रहा है । यह दर्शाता है कि इस राशि का सचिव के द्वारा गबन किया गया होगा इसलिए उन्होंने केसबुक में अदेय राशि का जिक्र नहीं किया।  इससे साफ यह जाहिर होती है कि सचिव के द्वारा यह राशि का आहरण कर अपने पास रखा होगा , नहीं तो बकायदा पंचायत के केसबुक में जो अदेय राशि का आय वयय का जिक्र किया होता।अब देखने वाली बात यह है की मुख्य कार्यपालन अधिकारी जैजैपुर ऐसे सचिव के खिलाफ क्या कार्यवाही करते हैं जो कि 1 वर्ष से अधिक त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को हुए हो गया है, लेकिन अभी तक देवरीमठ के केसबुक में राशि जमा नहीं हुई है।
पूर्व सचिव लीला कमलेश के द्वारा कैशबुक में दर्ज नहीं किया गया जिनके कारण आवेदक को इस संबंध में जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जा सकती ।
कमला साहू :- सचिव ग्राम पंचायत देवरीमठ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *