यामिनी चंद्राकर/ छुरा : छुरा नगर सहित आसपास के इलाकों में लाकडाउन का असर देखने को मिल रहा है नगर के सड़के एकदम वीरान नजर आ रहा है जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के चलते जिला प्रशासन ने पूरे जिले में सम्पूर्ण लाकडाउन लगा दिया है जिसका असर आज 13 तारीख को देखने को मिल रहा है सड़के बिलकुल सुनसान है लोग प्रशासन के द्वारा इस बार लाकडाउन का उल्लंघन करने वालो पर कड़ी कार्यवाही करने का आदेश जारी की गई है जिसके चलते लोग किसी भी तरह का जोखिम उठाना नही चाह रहे है हालांकि ग्रामीण क्षेत्रो में कुछ दुकाने खुली हुई है लेकिन वहां भी ग्राहकों की संख्या नही के बराबर है वही क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रो के अस्पतालों में कोविड टीकाकरण का काम जारी है जिसमे कोविड नियमो का पालन का विभाग के कर्मचारियों द्वारा विशेस रूप से रखा जा रहा है छुरा पुलिस लाकडाउन को लेकर पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रही है छुरा पुलिस के जवान नगर के चौक चौराहों पर पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रही है तो वही छत्तीसगढ़ से उड़ीसा सीमा को जोड़ने वाली सड़क पर बैरिकेट लगाकर आने जाने वालों पर पैनी नजर बनाए रखी है शहर के ओर जाने वाले लोगो को स्थानीय पुलिस के जवानों द्वारा जाने का कारण पूछ रही है सिर्फअस्पताल,मेडिकल,या फिर जरूरी शासकीय कार्यो पर जाने वालों को ही जाने की अनुमति दी जा रही है बाकी लोगो को समझाइस देकर लोगो को वापस किया जा रहा।
लाकडाउन का दिखा असर दुकाने रही बंद सड़के रही सुनसान पुलिस चौक चौराहों पर मुस्तैद
