प्रांतीय वॉच

निजी अस्पतालों की फीस तय कराने पर जिले वासियों ने जताया साहू का आभार

पुलस्त शर्मा / मैनपुर : रूपसिंग साहू सामाजिक कार्यकर्ता एवं कार्यकारी अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ रायपुर संभाग छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ ने पिछले दिनों स्वास्थ्य मंत्री टी एस सहदेव एवं अपर मुख्य सचिव रेणु पीले स्वास्थ्य सेवाएं एवं परिवार कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन को छत्तीसगढ़ प्रदेश में बढ़ते कोरोना के हालात को देखते हुए पूरे प्रदेश एवं राजधानी स्थित प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना जैसे गंभीर बीमारी के उपचार के नाम पर अतिरिक्त राशि एवं मरीजों को लगने वाली दवाई व इंजेक्शन में प्रिंट रेट से अधिक पैसे वसूलने प्राप्त शिकायतो के संबंध में एवं शासन प्रशासन से निजी अस्पतालों में हो रहे उपचार कि दर सभी प्राइवेट अस्पतालों को निर्धारित दर व रेट तय किए जाने आवेदन निवेदन किया गया था जहां इस मामले में स्वास्थ्य विभाग ने संज्ञान लेते हुए निजी अस्पतालों में कोविड-19 संक्रमित मरीजों के उपचार हेतु पैकेज दर का निर्धारण किया गया संक्रमित के ईलाज में होने वाले खर्चा के बारे में निजी अस्पतालों को रेट फिक्स किया गया है नियमानुसार जैसे कि पार्थिव शरीर के रखरखाव परिवहन के लिए ढाई हजार शुल्क गंभीरी स्थिति वाले मरीजों के लिए रोजाना 12000 रूपयें की दर से तय किए गए हैं इसमें बगैर वेंटीलेटर के आईसीयू सुविधा शामिल है अति गंभीर मरीजों के लिए 17000 प्रतिदिन की दर से निर्धारित की गई है इसमें वेंटिलेटर के साथ आईसीयू सुविधा शामिल है एवं गरीबों के लिए 20 फीसदी आरक्षित किया गया है राज्य शासन के 2 बड़े फैसले जरूरतमंद कोरोना मरीजों को देंगे बड़ी राहत जो कि खूबचंद बघेल स्वास्थ सहायता योजना और आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के हितग्राहियों के लिए 20 फीसदी बिस्तर आरक्षित रहेंगे यह आरक्षण निजी अस्पतालों के कोविड उपचार यूनिट के जनरल वार्ड हाई डीपेडेसी यूनिट एच डी ए ऑक्सीजन सहित संघन चिकित्सा इकाई आईसीयू वेंटिलेटर सहित और बिना वेंटीलेटर के आईसीयू में लागू होगा इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने आदेश जारी किए है एन ए बी एच गैर मान्यता प्राप्त निजी अस्पतालों के लिए मॉडरेट 65 सो रुपए गंभीर 10000 रूपयें अति गंभीर 14000 रूपयें तय किया गया है जिसमें छत्तीसगढ़ के छत्तीसगढ़ के हर जिला ब्लाक के गंभीर कोरोना मरीजों को ज्यादा से ज्यादा राहत मिलेगी एवं इलाज कराने में करो ना जैसी बीमारी से जंग जीतकर इलाज में सार्थक पहल की ओर है इस गंभीर समस्याओं को श्री साहू जी द्वारा राज्य सरकार के मंत्री एवं अपर मुख्य सचिव शासन प्रशासन तक पहुंचाने के लिए रूपसिंग साहू को क्षेत्र व अंचल वासियों ने आभार जताया जो कि निम्न प्रकार है अघन सिंह ठाकुर छुरा, मीरा ठाकुर, लालाराम यदु, संजय दुबे, कुलदीप खरे, सुधीर शर्मा, हेमलाल नेताम, भरत साहू, रोमन नायक, भानु प्रताप साहू, रामाधार साहू, देवनाथ ध्रुव, ओम प्रकाश साहू सरपंच ग्राम पंचायत चरभट्टी, चेतन यादव, मोतीराम निषाद,सोमन गिरी, जीवन साहू, विक्रम दीवान, सरपंच ग्राम पंचायत करचाली, लखन तिवारी, बिसहत साहू, टीकेश साहू सरपंच ग्राम पंचायत सिरीखुर्द, गजेंद्र निषाद, डॉ कुमार सिन्हा, छगन निषाद, हिरदे लोहार, नीलसिंह दीवान, महेश साहू, गंगादीन साहू, रूपेश साहू, तेजराम साहू, प्रकाश साहू, मोनू साहू, संदीप तिवारी, उदय राम साहू, रूपनाथ बंजारे, रिकेश साहू नोकेश साहू, सुरेश साहू, देवनाथ ध्रुव, देवनारायण साहू, चेतन यादव, टनकेश्वर सिन्हा, भोज साहू, मितेश्वर साहू, पुष्पा ध्रुव, लता साहू, गणेश ध्रुव, वेदव्यास साहू, मदन साहू गाड़ाघाट, छगन साहू, राजू साहू, संदीप कामडे, कन्हैया तिवारी, पुलसत शर्मा, रूपेश साहू, रवि तिवारी, शीतल साहू, कुमार साहू, गौकरण मानिकपुरी, सहदेव साहू, इंद्रमन साहू, चुम्मनलाल साहू, खुमान साहू, नानक साहू, मुन्ना साहू, रामू साहू, क्षेत्र के गणमान्य नागरिक एवं बुद्धिजीवी समाजसेवी एवं कार्यकर्ताओं ने आभार जताते हुए कहा कि हम सबको क्षेत्रवासियों को गौरव की बात है कि रूपसिंह साहू जैसा गरीबों की मसीहा दुख सुख के संगवारी हर जरूरतमंदों को बीच-बीच में शासन प्रशासन तक पहुंचाने की बात रखते हैं और जिनके जीवन का लक्ष्य ही गरीब जरूरतमंद लोगों को सहयोग करना एवं मरीजों को सही उपचार कराना सेवा भाव से ऐसे व्यक्ति को हम सब बधाई देते हैं कि इस नेक कार्य के लिए छत्तीसगढ़ के हजारों गरीब मरीज एवं परिवारों को राहत भरी खुशी दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाला श्री साहू जी को सादर बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।
फोटो:- रूपसिंह साहू का जताया आभार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *