प्रांतीय वॉच

सरकार पंचायत सचिवो को 50 लाख का बीमा कव्हर के साथ शासकीय सेवक घोसित करे:-प्रवीण साहू

  • सचिव संघ के जिला अध्यक्ष प्रवीण साहू ने कोरोना संक्रमण से रानीपरतेवा पंचायत सचिव यादुराम नेताम मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए संघ की ओर से सहायता राशि प्रदान की
यामिनि चंद्राकर/ छुरा : छुरा ब्लाक के रानीपरतेवा के पंचायत सचिव यादुराम नेताम परसदा खुर्द निवाशी के कोरोना संक्रमण के चपेट में आने के चलते मौत हो गई थी।कोरोना संक्रमण के चलते हुई सचिव यादुराम नेताम की मौत पर सचिव संघ गरियाबंद द्वारा गहरा दुख व्यक्त करते हुए सचिव संघ गरियाबंद जिलाध्यक्ष प्रवीण साहू,संगठन मंत्री झंगलु राम साहू,सह सचिव काशीराम साहू द्वारा दिनांक 11/04/2021 को शोलाकुल परिवार से मिलने उनके निवास स्थान परसदा खुर्द पहुचे इस दौरान पीड़ित परिवार को जिला सचिव संघ गरियाबंद की ओर से 10,000 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की वही शासन की तरफ से अनुग्रह राशि 25,000 हजार रुपये भी प्रदान किया गया साथ ही मृतक के परिवार को इस दुख की घड़ी सबल प्रदान करने हेतु ढांढस बंधाया। इस अवसर पर गरियाबंद सचिव संघ जिला अध्यक्ष प्रवीण साहू कहा कि हमारे मृतक साथी सचिव स्वर्गीय यादुराम नेताम  के परिवार के किसी एक वयस्क सदस्य जो 12 वी पास हो उसे सचिव पद की पात्रता है संघ द्वारा परिवार के एक सदस्य की अनुकम्पा नियुक्ति के लिए जनपद सी ई ओ छुरा से संघ के पदाधिकारियों ने बात कर ली है सी ई ओ जनपद पंचायत छुरा द्वारा पीड़ित परिवार के सदस्य को अनुकम्पा नियुक्ति देने की बात कही है।वही सचिव संघ के गरियाबंद जिला अध्यक्ष  प्रवीण साहू ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि कोरोना संक्रमण काल मे हमारे सचिव साथियो द्वारा पूरी लगन के साथ कोरोना संक्रमण से लड़ते हुए जनता की सेवा की है और हमारे कई साथी कोरोना संक्रमण का शिकार होकर हमसे हमेशा हमेशा के लिए हमे छोड़कर चले गए है मैं राज्य सरकार से अनुरोध करता हु की जितने भी हमारे सचिव साथी कोरोना संक्रमण से लड़ते हुए कोरोना से जंग हार चुके है उनके परिवार को सरकार 50 लाख का बीमा प्रदान करे साथ ही समाज की सेवा करते हुए बहुत से सचिव कोरोना से संक्रमित हो गए है उनके परिवार को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के सभी पंचायत सचिवो का 50 लाख का बीमा के साथ प्रदेश के सभी पंचायत सचिव को तत्काल शासकीय सेवक घोसित करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *