रायपुर। राज्य आंदोलनकारी छत्तीसगढ़ी समाज पार्टी के उप संगठन सचिव आदिवासी नेता अशोक कश्यप, बुधराम सिंह कंवर,सतमन साय, परसराम ध्रुव, सर्वेश्वर साय पैकरा ने प्रमाणित शिकायत करते हुए कहा है कि महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख द्वारा जिस प्रकार प्रत्येक माह सैकड़ों करोड़ रुपये इकट्ठा कराया जा रहा था।उसी तर्ज पर छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार शराब,बार,हुक्का बार अवैध कार्यो से सैकड़ों करोड़ रुपया का पुलिस अधीक्षक, कलेक्टर,सचिवों को टारगेट दिया गया है। जिसमें राजधानी के अधिकारियों को सर्वाधिक वसूली का ठेका मिला है। भ्र्ष्ट अधिकारियों के नामदर्ज शिकायत राष्ट्रपति,राज्यपाल,एनआईए से की गई है।जिस पर अनिल टुटेजा, अजय यादव, भारतीदासन का नाम प्रमुख है। महाराष्ट्र के अवैध व्यापारी सचिन वझे के सिपहसलार होटल एरिना में अवैध कार्य का रायपुर पुलिस अधीक्षक का खुला संरक्षण प्राप्त है। जहाँ होटल के छत पर शराब,हुक्का,नाचा गाना कराया जा रहा है।जिसकी प्रमाणित शिकायत देश के राष्ट्रपति और प्रदेश के राज्यपाल से की गई है। लेकिन अभी तक इस मामले में कोई भी जांच शुरू नहीं कि गई है।हम सीबीआई और एनआईए से इसकी जांच की मांग करते हैं।कार्यवाही नहीं होने पर न्ययालय की शरण में जायेगे।
महाराष्ट्र की तर्ज पर छग के अधिकारी अवैध कार्य को संरक्षण देकर प्रत्येक सप्ताह माह इकट्ठा कर रहे हैं पैसा…. राष्ट्रपति, राज्यपाल, एनआईए को दर्ज किया प्रमाणित शिकायत
