प्रांतीय वॉच

महापौर के मार्गदर्शन में साकार हो रही सुघ्घर रइगढ की परिकल्पना- एम आई सी सदस्य

  • शहर  विकास के लिये कटिबद्ध है शहर कांग्रेस सरकार
  • रायगढ़ को सुघ्घर रइगढ बनते देख अनर्गल प्रलाप कर रहें है विपक्षी
आषीस जायसवाल / रायगढ : रायगढ़ वर्तमान में विपक्ष ने कुछ अनर्गल बातों को मुद्दा बनाकर एम आई के सदस्य एवम महापौर के बीच कड़वाहट लाने का प्रयास किया है जबकि हम सभी एम आई सी सदस्य की सामंजस्यता आज शहर पर हो रहे विकास को देखकर ही समझा जा सकता है साथ ही हम विकास के लिये कटिबद्ध भी है वे कहते है हमारे बीच किसी प्रकार का मत भेद नही है महापौर जी के बिना हम अधुरे है, हम हमेशा महापौर जी के  मार्गदर्शन में शहर विकास के कार्यो में नित प्रतिदिन लगे है।जिसमे रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक,सभापति जयंत ठेठवार एवं कांग्रेस पार्टी के सभी सदस्यों एवम पदाधिकारियों का मार्गदर्शन और सहयोग भी मिलता आ रहा है जिससे नगर के विकास को गढ़ने में शहर सरकार को सहायता मिल रही है। कोरोनाकाल में शहर सरकार ने शहरवासियों के लिये दवा,सेनेटाइजर,मास्क के साथ जरूरतमंदों को सूखा और गिला भोजन का भी ब्यवस्था कराया।
1 वर्ष के कार्यकाल में एम आई सी ने सभी वार्डो में महासफाई अभियान दो दो चरण में करते हुए समस्याओ का निराकरण किया , कई वार्ड में संधारण मद से निर्माण कार्य सड़क,नाली एवम शहर में महापौर निधि से पौनी पसारी योजना अंतर्गत कार्य,स्वच्छता दीदियों की भर्ती,रिक्शा की बढ़ोतरी,सालों से लंबित एस एल आर एम सेंटर का निर्माण,फॉगिंग मशीन,सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट 60 प्रतिशत,अमृत मिशन का कार्य 80 प्रतिशत पूर्ण कर सौंदर्यीकरण आदि किया जा रहा है
महापौर से एम आई  सी कभी भी अलग नहीं है कही कोई वर्चस्व की लड़ाई भी नही है हम सब एक है और राज्य सरकार की जनहित  योजनाओं का लाभ दिलाने हरसंभव प्रयास कर रहे है।एम आई सी का हर प्रभारी सदस्य अपने विभाग के कार्यो को बखुबी निर्वहन कर रहा है और जनता को लाभ पहुचा रहा है ।
राजस्व प्रभारी सलीम नियारिया के कुशल नेतृत्व में निगम के राजस्व आय की वृद्धि करने योजनाबद्ध से कार्य संपादित कराया जा रहा है।
वही जल प्रभारी लक्ष्मी साहू के सक्रियता से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की नियमित सफाई करवाना ताकि वार्डो के नल,बोर से शुद्ध पानी आ सके,वही अमृत मिशन और ट्रीटमेंट प्लांट के कार्यो में गति लाया गया।
वित्त एवम सामान्य प्रशासन के प्रभारी प्रभात साहू के द्वारा निगम के आय ब्यय पर नजर रखतें हुए भ्रष्टाचार को मात देते हुए शहर सरकार में अपना साख रख कार्यों का निष्पादन करते है।स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी कमल पटेल द्वारा स्वच्छ्ता और सफाई के लिये जागरूक होकर समय समय पर वार्डो में दवा छिड़काव,जी वी पॉइंट का निरीक्षण,डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के रोटेशन हेतु मार्गदर्शन देते है।उसी तरह लोक निर्माण प्रभारी विकास ठेठवार द्वारा निर्माण कार्यो का जायजा लेना जिससे गुणवत्तापूर्ण निर्माण हो,बाजार एवम आवास प्रभारी रत्थु जायसवाल के नेतृत्व में डिग्री कालेज ,जूटमिल,और भगवानपुर में पौनी पसारी योजना के तहत बाजार स्थापित किया गया,साथ ही बेघरों को आवास दिलाने योजना बनाई गई।वही वाहन  विद्युत शिक्षा विभाग के प्रभारी संजय देवांगन द्वारा निगम के अंतर्गत वाहन पर होने वाले कार्यो की समय समय पर समीक्षा कर विभाग में कसावट लाते रहते है।वही खाद्य विभाग के प्रभारी राकेश तालुकदार द्वारा खाद्यान राशन प्रणाली के सुगम वितरण एवम शहरवासियों के सुविधाओ का ध्यान रख समय समय पर जांच की कार्यवाही करते रहते है।
पुनर्वास एवम नियोजन प्रभारी शौक़ी बघेल ने भी समय समय पर अपने विभाग पर कसावट लाने जांच करते है।
महिला एवम बाल विकास विभाग प्रभारी लक्ष्मीन मिरी द्वारा पेंशन हितग्राहियो के सुविधाओ हेतु योजनाबद्ध बैठक कर संबंधित अधिकारियों को निर्देशन देते रहते है हमारे रायगढ़ शहर को सुघ्घर रइगढ बनते देख विपक्षी तिलमिला कर हमारी छवि को धूमिल कर मनगढ़ंत और अनर्गल बातों से निगम में सुचारू रुप से चल रहे कार्यप्रणाली पर ब्यवधान उत्तपन्न कर शहर के प्रगति में रोड़ा बन रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *