- लखनपुर तहसीलदार के नेतृत्व में एवं नगरी अमला नाइट कर्फ्यू का पालन कराते हुए दुकानों को कराया बंद दुकानदारों में मची अफरा-तफरी
जानिसार अख्तर/ लखनपुर : सरगुजा में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरगुजा कलेक्टर ने लखनपुर नगर में शाम 6:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने के निर्देश दिए हैं शाम 6:00 बजे के बाद किसी भी व्यक्ति को दुकान खोलने की अनुमति नहीं होगी शाम 6:00 बजे के बाद दुकान खुला पाए जाने पर दुकानदारों के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी जिसे लेकर लखनपुर नगर पंचायत के मुख्य कार्याधिकारी प्रभाकर शुक्ला के निर्देश पर नगर पंचायत के कर्मचारियों के द्वारा वाहन के माध्यम से नगर में नाइट कर्फ्यू का पालन कराने को लेकर मुनादी कराई गई है साथ ही नगर मैं शाम 6:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू का पालन करना होगा शाम 6:00 बजे के बाद दुकान खुला पाए जाने पर दुकानदारों के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी नगर के व्यक्तियों को अनावश्यक रूप से घूमना पूर्णता प्रतिबंधित रहेगा अनावश्यक रूप से घूमते पाए जाने वाले व्यक्तियों के ऊपर कठोर एवं दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा जो भी व्यक्ति बिना मासिक घूमते पाया जाएगा उसके विरुद्ध शासन के द्वारा निर्धारित जुर्माना ₹500 की राशि से दंडित किया जाएगा। लखनपुर तहसीलदार शिवानी जायसवाल के नेतृत्व में राजस्व एवं नगरी अमला के द्वारा शाम 6:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू का पालन कराने नगर के दुकानों को कराया गया बंद दुकानदारों में मची अफरा-तफरी साथ ही अग्रिम आदेश तक प्रतिदिन शाम 6:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक दुकान बंद रखने की समझाइश दी गई है दुकान खुला पाए जाने पर दुकानदारों के विरूद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी इस दौरान लखनपुर तहसीलदार श्रीमती शिवानी जयसवाल मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रभाकर शुक्ला नायब तहसीलदार एजाज हाशमी नायब तहसीलदार श्रुति धुर्वे सहायक उपनिरीक्षक आसन राम यादव आरक्षक अतुल शर्मा दशरथ राजवाड़े रविंद्र साहू सहायक उपयंत्री जितेंद्र सिंह रमेश ठाकुर पटवारी नरेंद्र सिन्हा सहित तमाम राजस्व एवं नगरी अमला मौजूद रहा।