पुलस्त शर्मा / मैनपुर : मुख्यालय मैनपुर नगर मे कोरोना पाॅजीटिव मरीज के बढते मामले सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए मुख्य बस स्टैण्ड में ड्यूटी करते हुए आने जाने लोगो को कोरोना गाईडलाईन का पालन करने अपील किया। थाना प्रभारी सत्येन्द्र श्याम के निर्देष पर मैनपुर पुलिस टीम ने लोगो को घूम घूम कर मास्क लगाने व सेनेटाईजर का उपयोग करने कहा गया साथ ही भीड़ भाड़ वाले ईलाके मे जाने से परहेज करने अपील किया गया। थाना प्रभारी सत्येन्द्र श्याम ने बताया कि कोरोना के बढते मामले के बीच हम सब को जागरूक होने की जरूरत है खुद सर्तक होकर और अन्य लोगो को सर्तक करना है पुलिस व प्रशासन के वाहन को आते देख लेाग मास्क लगा लेते है फिर निकाल देते है जबकि मास्क काफी अनिवार्य हो गया है सेनेटाईजर का उपयोग अनिवार्य रूप से जीवन शैली मे लाना होगा। इस दौरान ड्यूटी मे तैनात पुलिस व राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने बिना मास्क के घूमने वाले लोगो से जुर्मांना भी वसूले।
मैनपुर नगर मे कोरोना के बढते मामले को देखते पुलिस उतरी सड़को पर लोगो से मास्क लगाने किया अपील
