प्रांतीय वॉच

मैनपुर मे बढ रहा कोरोना मरीजो की संख्या, आज मिले 06 मरीज

Share this
  • लगातार जारी है चालानी कार्यवाही बावजूद लोगो की लापरवाही नही हो रही है कम

पुलस्त शर्मा / मैनपुर : गरियाबंद जिले सहित आदिवासी विकासखंड मैनपुर में इस समय कोरोना का विकराल संकट छाया हुआ है मैनपुर क्षेत्र में बीते एक सप्ताह के भीतर लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढती जा रही है, और कोरोना से मौत के भी आकडे सामने देखने को मिला है बावजूद इसके लापरवाही थमने का नाम नही ले रहा है, एक तरफ प्रशासन लगातार लोगो को शासन द्वारा जारी गाईडलाईन का पालन करने अपील कर रहे है, बावजूद इसके कई लोग गाईडलाईन का पालन नही कर रहे है और व स्वंय के साथ दुसरोें के लिए भी खतरा उत्पन्न कर रहे है इसी लापरवाही के चलते लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढने लगा है, मंगलवार को फिर एक बार मैनपुर नगर मंे कोरोना मरीजों की संख्या बढ गई है स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मैनपुर नगर में मंगलवार को 07 नये कोरोना मरीजों की संख्या सामने आई है तो वहीं आज गुरूवार को 06 मरीज सामने आये है अब मैनपुर नगर मंे भी लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढती जा रही है। मैनपुर के बीएमआंे डाॅ गजेन्द्र धु्रव ने बताया कि मंगलवार को मैनपुर नगर में 07 नये कोरोना मरीज की पुष्टि की है आज गुरूवार को 06 मरीज सामने आये है।
ठाकुर देव मोहल्ले मे स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैम्प लगाकर किया गया कोरोना टेस्ट, दो की रिपोर्ट पाॅजीटिव
मुख्यालय मैनपुर के ठाकुरदेव मोहल्ले मे आज गुरूवार को खंड चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर गजेंद्र ध्रुव के निर्देश पर स्वास्थ्य अमला द्वारा मोहल्लेवासियों का कोविड 19 कोरोना टेस्ट किया गया। इस दौरान सेक्टर सुपरवाइजर ईशु लाल पटेल के मार्गदर्शन में ठाकुर देवपारा में कुल 42 लोगों का एंटीजन जांच़ आरटी पीसीआर जांच किया गया एंटीजन जांच में दो व्यक्तियों का पॉजिटिव केस पाया गया। स्वास्थ्य अमला टीम ईशुलाल पटेल, कुमारी बेदबती ध्रुव, श्रीमती प्रतिभा ध्रुव, श्रीमती प्रेमलता साहू, कुमारी गौरी चैहान द्वारा सामाजिक दूरी बनाये रखते हुए सभी लोगो का कोविड 19 टेस्ट लिया गया एवं आवश्यक सावधानियों के बारे मे अवगत कराया गया।
कन्टमंेनट जोन ईलाके में बेधडक लोगो का आना जाना
तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर सहित क्षेत्र के कई ग्रामो मंे लगातार कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या सामने आ रही है, बावजूद इसके अब तक मैनपुर नगर व क्षेत्र मंे कन्टमंेनट जोन एरिया में लोग खुलेआम घुमते नजर आ रहे है, गाईडलाईन का पालन होते दिखाई नही दे रहा है, जिससे भी संक्रमण का खतरा बढता जा रहा है ।
लोगो मे जागरूकता की कमी बढा रही शासन प्रशासन की मुसीबत
तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर सहित क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में प्रशासन द्वारा लोगो को जागरूक करने और चेतवनी देने के बाद भी नियमों की धज्जिया उड रही है, संक्रमण फैलने का सबसे अधिक खतरा भीड भाड क्षेत्रो मंे ही रहता है, बैंको में भींड देखी जा रही है, अधिकांश लेाग बगैर मास्क लगाये, आना जाना कर रहे है, सोशल डिस्टेसिंग का पालन भी नही कर रहे है, पुलिस व प्रशासन के वाहन को आते देख लेाग मास्क लगा लेते है फिर निकाल देते है जबकि मास्क काफी अनिवार्य हो गया है, जिसके कारण जगह जगह भींड के चलते कैसे थमेगा संक्रमण यह भी लेागो को सोचने के लिए मजबूर कर रहा है ।
कोरोना को लेकर छोटी सी लापरवाही भी पड सकती है भारी – डाॅ गजेन्द्र धु्रव
मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के बीएमआंे डाॅ गजेन्द्र धु्रव ने 45 वर्ष से अधिक सभी नागरिकों से कोरोना से बचने के लिए टीकाकरण कराने की अपील की है, श्री धु्रव ने कहा कोरोना महामारी को लेकर छोटी सी लापरवाही भी खुद पर और परिवार के अन्य लोगो पर बहुत भारी पड सकती है, इसके रोकथाम के लिए सामान्य सर्दी खांसी के लक्षण होने पर तत्काल कोरोना का जांच कराये पिछले कुछ दिनांे से क्षेत्र मंे कोविड के पाॅजिटिव मरीज लगातार बढ रहे है, बीएमओं श्री धु्रव ने बताया कि हम सभी को गंभीरता पूर्वक समझना होगा कि हम कही न कही कोविड प्रोटोकाल का पालन करने में लापरवाही बरत रहे है, यह महामारी एक स्तर पहुचकर नियंत्रित हो गई थी परन्तु असयमित व्यवहार और कोविड प्रोटोकाल का पालन पुरी तरह नही करने लगातार लापरवाही के कारण फिर कोरोना मरीजांे की संख्या बढ रही है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *