प्रांतीय वॉच

तेजस्वी फाउंडेशन द्वारा कोरोना युध्दाओ को किया गया सम्मानित 

Share this

दिनेश वाजपेयी/ बलौदाबाजार : बलौदाबाजार में तेजस्वी फाउंडेशन द्वारा लाॅकडाउन के समय कोरोना युध्दाओं को आज बलौदाबाजार एसपी इंद्रिरा कल्याणी एलसेला एवं तेजस्वी फाउंडेशन के अध्यक्ष सविता गुप्ता के द्वारा सभा कक्ष में सम्मान किया गया वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को चपेट में ले रखा है। दुनिया भर में इस वायरस से संक्रमित होने वालो और जान गंवाने वालो का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। भारत समेत तमाम देशो में लोग लाॅकडाउन के दौरान घरों में सुरक्षित है। वहीं कोरोना के फ्रंड लाइन वारियर्स हर दिन अपनी जान हथेली पर रख कर अनेको कार्य किये वही छत्तीसगढ़ मे ंदूसरे राज्य गये श्रमिक जब अपने गांव वापस लौटे तो किसी ने ट्रक के ट्राला ,ट्रेक्टर ,मोटर साईकिल ,रिक्शा आदि मे ंथके हारे भूखे प्यासे लोग अपने घर वापस आ रहे थे तो इस दौरान पुलिस कर्मियों के साथ समाज सेवी ने मदद पर हाथ बढ़ाया भोजन पानी का व्यवस्था किया इसी कड़ी मे ंतेजस्वी फाउंडेशन द्वारा केारोना युध्दाओ को संम्मान बलौदाबाजार मेे दिया। तेजस्वी फाउंडेशन की प्रदेश अध्यक्ष सविता गुप्ता ने बलोैदाबाजार के एसपी इंद्रिरा कल्याणी एलेसेला के द्वारा बलौदाबाजार के मुख्य कोरोना योध्दा डाॅ प्रभा शुक्ला ,नीलम सोनी ,श्री मती रानू माहेश्वरी ,डाॅ अमी मिश्रा ,दिलीप माहेश्वरी (पत्रकार) ,दिनेश बाजपेयी(पत्रकार) सम्मानित किया गया । इस अवसर पर तेजस्वी फाउंडेशन छत्तीसगढ़ रायपुर के अध्यक्ष सविता गुप्ता ने कहा हमारे द्वारा प्रदेश भर मे कोरोना युध्दाओ को उनके अच्छे कार्यो के लिए सम्मानित किया गया है इसी कणिका मे ंबलौदाबाजार कोरोना युध्दाओ का सम्मान किया गया है प्रदेश भर में यह अभियान चालाया गया है कोरोना के दौरान लोगो की मदद के लिए व्यक्ति एवं समाजसेवी संस्था के द्वारा अच्छे कार्य करने पर हमारे द्वारा उत्कृष्ट सम्मानित किया जाता है। वही समाजसेवी को सम्मानित करते हुए एसपी ने कहा वृध्दाजन कोरोना के समय गरीबो को भोजन की व्यवस्था ओैर पहने के कपड़े जनता के सहयोग से कार्य हुए इसके लिए सभी को मै बधाई देना चाहता हूॅ ऐसे समय में समाज के लोगो को आगे आना चाहिए समाज सेवा के विभिन्न क्षेत्रो मे ंउत्कृष्ट कार्य करने वालो का सम्मान अवश्य किया जाना चाहिए। इससे अच्छा कार्य करने वाला का उत्साह बढ़ता है डाॅ प्रभा शुक्ला ने सीएम फंड मे ं21000 रू का चेक बलौदाबाजार कलेक्टर को कोरोना काल में दिया तथा साथ में गरीबो को राशन एवं मास्क वितरण किया वही डाॅ अमी मिश्रा ने आर्थिक रूप से कमजोर लोगो की मदद एवं ऐसे विषम समय मे प्रति दिन हाॅस्पिटल में अपनी सेवायें दी । समाजिक कार्यकर्ता श्रीमती रानू माहेश्वरी ने कोरोना काल के दौरान लाॅकडाउन के समय ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारी कोे सुबह शाम नाश्ता एवं भोजन दिया । वही दिलीप माहेश्वरी द्वारा गरीबो को ठंड के समय निःशुल्क कंम्बल , मास्क, सेनेटाइजर वितरीत किया गया था। आज के दिन तेजस्वी फाउंडेशन के अध्यक्ष सविता गुप्ता का जन्म दिन भी था। केक काट कर जन्म दिन की बधाई दी

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *