यामिनी चंद्राकर/ छुरा : छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय भारत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन आज शासकीय गजानंद प्रसाद बालक उच्च माध्यमिक विधालय प्रांगण छुरा में विधिवत प्रारम्भ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में फिरतु राम कवंर सभापति संचार एवं संकर्म जिला पंचायत गरियाबंद, मधुबाला रात्रे सभापति महिला एवं बाल विकास जिला पंचायत गरियाबंद, केसरी ध्रुव सदस्य जिला पंचायत गरियाबंद, यशपेन्द्र शाह राजा राजमहल छुरा, धनेश्वरी मरकाम अध्यक्ष परियोजना सलाहकार मण्डल सदस्य गरियाबंद, अब्दुल समद खान रिजवी पूर्व नगर पंचायत छुरा, अशोक दीक्षित पार्षद नगर पंचायत छुरा,राजीव ठाकुर अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी छुरा,मोहम्मद साबिर कुरैशी मार्केटिंग हेड आई एस बी एम यूनिवर्सिटी छुरा, सलीम मेमन अध्य्क्ष जनभागीदारी समिति शासकीय महाविधालय छुरा के गरिमामयी उपस्थिति में प्रारम्भ हुआ। सबसे पहले अतिथियों द्वारा भगवान हनुमान के छायाचित्र की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि फिरतु राम कवंर ने कहा कि छुरा के माँ शीतला के इस पावन धरा में आज भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसके लिए आयोजक समिति बधाई के पात्र है इस खेल को पहले मैं टी वी पर ही देखा था लेकिन आज आप लोगो के आमंत्रण व स्नेह के चलते आज मै इस प्रतियोगिता को आज अपनी आंखों से देख रहा हु खिलाड़ी अपने खेल प्रदर्शन का अच्छा प्रदर्शन करके अपने छुरा और गरियाबंद जिला का नाम रौशन करे यही मेरी कामना है। इस अवसर पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अब्दुल समद खान रिजवी ने कहा कि हमारे छुरा नगर में छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय भारोत्तोलन का आयोजन किया जा रहा है जो हमारे नगर के लिए गौरव की बात है जिसके लिये मै आयोजन समिति के समस्त पदाधिकारीयो को बधाई देता हूं और खिलाड़ी भाइयो को यही कहना चाहता हु की वे खेल भावना से खेले किसी भी खेल में हार व जीत तो लगा रहता है हार से कभी मायूस नही होना चाहिए और जीत से अति उत्साहित नही होना चाहिए। इस अवसर पर जनपद सदस्य व आदिवासी नेता नीलकंठ ठाकुर ने कहा कि आदिवासी बाहुल्य विकासखण्ड मुख्यालय छुरा की धरती में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय 18 वीं भारोत्तोलन प्रतियोगिता का कार्यक्रम रखा गया है ये बहुत अच्छा प्लेटफार्म है जो खिलाड़ियों की आगे बढ़ाने मिल का पत्थर साबित होगा एक जमाना था जब लोग कहते थे पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब खेलोगे कूदोगे तो होंगे खराब पहले लोगो की ऐसी धारणा थी लेकिन आज के समय मे वो धारणा नही रही शिक्षा के साथ भी भविष्य है और आज खेल के साथ भी भविष्य है भारोत्तोलन खेल हमारे तन मन को बनाये रखता है साथ ही यह खेल ऐसा है जो ताकत के साथ शरीर को बनाये रखता है यह खेल तीन चरण में खेला जाता है इसमें भी काफी नाम कमाया जा सकता है हम ब्लाक से जिला जिला से राज्य और राज्य से राष्ट्रीय स्तर तक खेलते हुए देश का नाम रौशन कर सकते है और अपना भविष्य बना सकते है।इस अवसर पर गरियाबंद भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष यशवंत यादव ने कहा कि गरियाबंद जिले में भारोत्तोलन प्रतियोगिता का यह पहला आयोजन है जिसके सफल आयोजन के लिए हमारे साथियो द्वारा अथक प्रयास किया गया है जिसके लिए मेरी ओर से सबको बधाई और आशा करता हु की इसी तरह आगे भी आप सबका सहयोग मिलता रहे उन्होंने आगे बताया कि यह आयोजन तीन दिवसीय है जिसमे पूरे राज्य से बालक व बालिकाओ ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया इस प्रतियोगिता में आज शाम तक 160 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है।इस आयोजन को आयोजित करने के लिए आई एस बी एम यूनवर्सिटी छुरा, बैंक आफ बडौदा, साथ जिन लोगों ने भी प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदान किया है जिसके लिए संघ की ओर से मै उनका स्वागत करता हु और आशा करता हु की आगे भी उनका सहयोग मिलता रहे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में नगर वासी व क्षेत्र के खेल प्रेमीयो ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
- ← ओवरटेक करने के चक्कर में हुआ भयंकर हादसा, ट्रक ने ट्रेक्टर को लिया चपेट में, ट्रेक्टर चालक की मौके पर हुई मौत, ट्रक चालक सहित चार घायल
- नर्स के घर में घुसा कोबरा, बाथरूम में पहुंचे पति तो उड़ गई नींद, 20 मिनट की मशक्कत के बाद पकड़ा गया →