- वर्ष 2005 बैच के छह आईएएस अधिकारियों को दी गयी प्रोन्नति, इनमें 4 डायरेक्ट और दो प्रमोटी अफसर शामिल
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने वर्ष 2005 बैच के छह आईएएस अधिकारियों को प्रोन्नति प्रदान करते हुए सचिव बना दिया है। इसी बैच के आईएएस अधिकारी राजेश टोप्पो को प्रमोशन सरकार ने रोक दिया है। उनके ऊपर पिछली सरकार के कार्यकाल में जनसंपर्क विभाग में घोटाले का आरोप है जिसकी जांच ईओडब्लयू द्वारा की जा रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का अनुमोदन मिलने के उपरान्त 5 मार्च 2021 को सामान्य प्रशासन विभाग ने अफसरों के प्रमोशन का आदेश जारी कर दिया है। जिन आईएएस अफसरों को प्रमोशन दिया गया है उनमें मुकेश बंसल, आर संगीता, रजतकुमार, एस प्रकाश, टोपेश्वर वर्मा और नीलम नामदेव एक्का शामिल हैं। मुकेश बंसल और रजत कुमार केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर है और आर संगीता लंबे शैक्षणिक अवकाश पर हैं। ऐसे में इन आईएएस अफसरों को प्रोफार्मा प्रमोशन दिया गया है। प्रमोशन मिलने के बाद यह सभी छह आईएएस सचिव बन गये हैं। लंबे शैक्षणिक अवकाश पर चल रहीं आर संगीता को मंत्रालय में सचिव बनाया गया है। इसके अलावा एस प्रकाश को मिशन संचालक जल जीवन मिशन का दायित्व सौंपा गया है। नीलम नामदेव एक्का को सचिव जनशिकायत के साथ ही विमानन विभाग के निदेशक का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वर्ष 2005 बैच में दो आईएस अधिकारी और शामिल रहे। इनमें ओपी चौधरी और राजेश टोप्पो हैं। ओपी चौधरी वर्ष 2018 में ब्यूरोकेसी छोड़ राजनीति में शामिल हों गये हैं। राजेश टोप्पो को प्रमोशन राज्य सरकार ने रोक रखा है।