विकास अग्रवाल/ खरसिया। धर्म की नगरी खरसिया में इन दिनों भजन संकीर्तन महोत्सव की तैयारी जोरों से चल रही है जिसमे आकर्षक डोम का कार्य प्रगति पर है, एक शाम हारे के सहारे के नाम खरसिया नगर के मध्य में स्थित टाउनहाल मैदान में श्री श्याम मित्र मंडल के द्वारा आयोजित की गई है इस संस्था में छोटे बालक और नवयुवक लोग है जो काफी मेहनत कर जी जान से इस कार्यक्रम को भव्यता देने में लगे हुए है। ढोल ताशे के साथ घर-घर जाकर भजन संकीर्तन महोत्सव में सम्मिलित होने का निमंत्रण दे रहे है। एक शाम हारे के सहारे के नाम करते हुए श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा सोमवार 8 मार्च रात्रि 7 बजे देश के ख्याति प्राप्त भजन गायकों द्वारा अपने मधुर भजनों से भक्तों को रिझाएंगे। श्याम भजनों से मंत्रमुग्ध करने के लिए भजन गायकों का खरसिया आगमन होगा जिसमें कोलकाता से संजय मित्तल समस्तीपुर बिहार से रेशमी शर्मा एवं पटना से गिन्नी कौर पधारेंगे, जो बाबा श्याम का संगीतमय गुणगान कर अपनी सुर मधुर प्रस्तुति देंगे। प्रातः 9 बजे गायत्री मंदिर से भव्य निशान यात्रा निकाल कर श्री श्याम मंदिर स्टेशन चौक जाएगी तथा श्याम बाबा का अलौकिक श्रृंगार कर छप्पनभोग लगाया जाएगा वही भव्य आकर्षक दरबार स्थापित कर अखंडज्योत जलाई जाएगी भक्तों के लिए श्याम रसोई का प्रसाद भी उपलब्ध रहेगा। भक्त दूर दूर से 8 मार्च को खरसिया आएंगे भजन का रसपान करने। श्याम कबुलपुरिया माधव बंसल नंदू गर्ग मिंटू सोनी आशीष गोयल हर्ष अग्रवाल कृष्णा गोयल ईशान अग्रवाल मोनू शर्मा हिमांषु गोयल चाहत अग्रवाल सहित श्री श्याम मित्र मंडल के सभी सदस्य कार्यक्रम को सफल बनाने में जी जान से लगे हुए है।
- ← कोरबा में CISF के SI पर हत्या के प्रयास की FIR; SECL की कोयला खदान में चोर बताकर जान बूझकर की थी फायरिंग
- मानस भवन और स्टेडियम में साफ-सफाई दुरुस्त रखें-मंडावी →