मनोज शर्मा/रतनपुर : सिम्स में भर्ती टीबी के मरीज का इलाज विगत कुछ दिनों से चल रहा था आर्थिक तंगी व घर में कोई सदस्य ना होने के कारण मरीज को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा था जिसकी जानकारी लगते है जिद्दी यूथ के सदस्य स्वर्णा गौरहा ओर उनकी साथी सिम्स अस्पताल पहुंच बुजुर्ग मरीज का हाल चाल जाना व घर जाने कंबल भोजन व नगद पैसे दिये वहीं बुजुर्ग को आश्वासन दिया गया कि जब भी इलाज में किसी भी चीज की जरूरत पड़े तो जिद्दी यूथ के सदस्य उनके साथ हमेशा खड़ा रहेगा।।
सिम्स हॉस्पिटल में बुजुर्ग मरीज की मदद की जिद्दी यूथ के सदस्य ने
