- आईजी और एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी
- कांग्रेस नेता के पोते के अपहरण का मामला
विकास अग्रवाल/ खरसिया। नगर के छपरीगंज निवासी कांग्रेस नेता रमेश अग्रवाल के घर से शनिवार की शाम छह बजे उनके पुत्र राहुल अग्रवाल के छह वर्षीय बेटे शिवांश के अपहरण की सूचना से नगर में सनसनी फैल गई। रमेश अग्रवाल की रिपोर्ट पर उनके घर मे रसोइये का काम करने वाले निखिल महंत उर्फ खिलावन पिता एतवारी महंत 28 वर्ष निवाशी सरवानी बाराद्वार मोटरसाइकिल में शिवांश को बैठाकर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया। खरसिया पुलिस संदेही निखिल महंत पर अप. क्र. 104/2021 धारा 364-ए भादवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया। अपहरण की सूचना मिलते ही रायगढ़ एसपी संतोष सिंह ने खरसिया एसडीओपी पीताम्बर पटेल की टीम को अलर्ट करते हुए दिशा निर्देश देकर सात टीमें लगाकर अलग अलग दिशा में भेजा और एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा को सायबर टीम के साथ संदेही को लोकेशन ट्रेस करने व सीमावर्ती जिलों के थाना प्रभारियों से संपर्क करने जिम्मेदारी सौपी और खुद एसपी संतोष सिंह खरसिया पहुँचकर इस पूरे प्रकरण की मॉनिटरिंग खरसिया चौकी से की, रात में ही आईजी रतनलाल डांगी भी खरसिया पहुंच गए। डीजीपी डीएम अवस्थी द्वारा मामले में आवश्यक निर्देश दिए जाते रहे। पुलिस प्रशासन द्वारा पुलिस की अन्य टीमो को राज्य के अन्य हिस्से में लगाकर खोजबीन की जा रही थी। सीसीटीवी में आए डिटेल के अनुसार पहचान कर व कुछ अन्य क्लू के आधार पर दो टीमें झारखंड की तरफ तुरन्त रवाना की गई। झारखंड के रास्ते में आने वाले सभी जिलों के एसपी को अलर्ट कर डिटेल शेयर किया गया और उनसे नाकेबंदी के लिए अनुरोध किया गया। आरोपी लगातार आगे बढ़ते रहे और रायगढ़ पुलिस टीम दो इंस्पेक्टर की टीम के साथ पीछा करती रही। इसी बीच आरोपियों के अर्टिगा कार से झारखंड के खूंटी जिले की और जाने की जानकारी मिली खूंटी पुलिस द्वारा आरोपियों की कार को रोका गया पीछे पीछे रायगढ़ पुलिस की टीम भी पहुंची अंततः अपहरण के आठ घंटे के अंदर ही तीनों आरोपी सहित बालक सकुशल झारखंड के खूंटी जिले में वहां की पुलिस के सहयोग से बरामद किया गया। खरसिया पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मारुति अर्टिगा कार सीजी 13 ए ई-7025 की तलाशी लेने पर प्लास्टिक बोरी गमछा एक छोटी सीसी में क्लोरोफार्म रस्सी मिक्चर बिस्किट चिप्स पानी बोतल जप्त और आरोपी से गाड़ी में छिपाकर रखा गया एक चाकू किया जप्त किया है। घटना में साक्ष्य अनुरूप धारा 368, 120 (बी), 34 आईपीसी , 25 आर्म्स एक्ट जोड़ी गई है। 1 आरोपी खिलावन दास महंत उर्फ निखिल उम्र 28 वर्ष निवासी सरवानी थाना बाराद्वार द्वारा जिला जांजगीर चांपा 2 अमर दास महंत पिता सुरती दास महंत उम्र 23 वर्ष नवापारा खरसिया झारखंड के रांची में आना-जाना करता था 3 संजय सिदार पिता छेदीलाल सितार 30 वर्ष नवापारा खरसिया खरसिया पुलिस आरोपियों को पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ कर रही है। अपहरणकर्ताओं द्वारा ट्रांसपोर्टर से बहुत बड़ी फिरौती की रकम वसूलने की योजना बनाई थी। संभवत वह बच्चे को रांची के किसी बड़े गैंग को सौंपने की तैयारी में थे। तीनों आरोपियों से पूछताछ करते हुए पुलिस की टीम बालक को लेकर खरसिया पहुँची।
प्रेस क्लब ने दी टीम को बधाई
खरसिया प्रेस क्लब के सदस्यों ने पुलिस टीम की इस चमकीली सफलता पर आईजी रतनलाल डांगी, एसपी संतोश कुमार सिंह, एड़िषनल एसपी अभिशेक वर्मा सहित खरसिया पुलिस को बधाईयां दी तथा पुश्प गुच्छ़ देकर उनका आभार व्यक्त किया गया।