रायपुर वॉच

गौठानों में बहुआयामी उपयोगिता के कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं : बघेल

  • मुख्यमंत्री द्वारा पथरी गोठान का अवलोकन

रायपुर : स्व.डॉ खूबचंद बघेल की पुण्यतिथि के अवसर पर ग्राम पथरी में आयोजित कार्यक्रम के उपरांत मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल राज्य शासन के कृषि मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री रविंद्र चैबे ने साथ गंाव में संचालित गौठान का भी अवलोकन किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना के तहत गौठान का निर्माण ग्रामीण अर्थव्यवस्था को फिर से मजबूत बनाने एवं स्व सहायता समूह की महिलाओं और युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए सशक्त माध्यम के रूप में किया जा रहा है, जिससे गांव के लोग स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बन सकंेगेे। उन्होंने कहा कि गौठान के माध्यम से बहुआयामी उपयोगिता के कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने गौठान में महिला स्व सहायता समूह द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया। उन्होंने समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए गोबर के दिए, चप्पल ,मशरूम के विभिन्न उत्पाद , बेकरी उत्पाद, साबुन, सैनिटाइजर सहित अन्य सभी उत्पादों का अवलोकन कर तारीफ की और उनकी हौसला अफजाई की। मुख्यमंत्री ने गौठान में संचालित बकरी पालन केंद्र, सामुदायिक मुर्गी पालन केंद्र, मशरूम सह वर्मी शेड आदि का भी अवलोकन किया। उन्होंने गौठान के बाड़ी में सब्जी उत्पादन के कार्य को भी देखा और गौठान परिसर में पीपल का पौधा रोपित किया।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन, महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ किरणमई नायक, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा, जनपद अध्यक्ष उत्तरा कमल भारती, ग्राम पथरी की सरपंच श्रीमती प्रीति सोनी, कलेक्टर डॉ एस भारतीदासन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय यादव सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *