टीकम निषाद/ देवभोग। बढ़ती डीजल पेट्रोल एवं गैस सिलेंडर के दाम को लेकर आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूपेंद्र माझी एवं युवा अध्यक्ष भविष्य प्रधान ने अनोखा अंदाज मैं मोदी सरकार के विरुद्ध विरोध दर्ज कराया। एक हाथ पर बल्ला और दूसरे हाथ पर हेलमेट लगाकर पेट्रोल टैंक पहुंचे। और मोदी सरकार की गलत नीतियों के चलते डीजल पेट्रोल के दाम आसमान छूने की बात कही। मतलब मोदी सरकार आम लोगों द्वारा रखे बचत पैसे को निकालने के लिए मजबूर कर रही है। भूपेंद्र माझी ने आगे कहा कि मनमोहन सरकार कार्यकाल के दौरान कच्चा तेल 161 डॉलर प्रति बैरल था तब प्रति लीटर पेट्रोल 50 रुपए हुआ करता था। और अब जब कच्चा तेल 65 डालर प्रति बैरल है। तो पेट्रोल 100 रुपए तक बिक रहा है। मतलब 2008 से लेकर 2014 तक और 2014 से लेकर 2020 तक की तुलना में कई ज्यादा पेट्रोल डीजल के दाम पर बढ़ोतरी हुआ है। सिर्फ पिछले 3 साल में पेट्रोल की कीमत लंबी छलांग मारी है। ऐसे में निम्न वर्ग के अलावा तमाम लोगों की कमाई पर काफी असर पड़ रहा है। जिसे मोदी सरकार अच्छी तरह वाकिफ है ।लेकिन तरह तरह का बहाना बताकर अपनी कमियां का टिकरा दूसरों के सर मड़ देती है। मगर अब जनता समझ चुकी है कि किसकी सरकार ने कीमतें बढ़ी और किसकी में घटी रही। इसी तरह युवा कांग्रेस अध्यक्ष भविष्य प्रधान ने कहा कि कोरेना काल में लोगों की जिंदगी तो ऐसे ही अस्त-व्यस्त हो गई उस पर गैस सिलेंडर के दाम को बढ़ाना रसोई में आग लगाने के समान है। क्योंकि वर्तमान स्थिति में देश के 24 प्रतिशत लोगों की मासिक कमाई 3000 से भी कम है। तो वही मोदी सरकार के करीबी 11 उद्योगपतियों की आय इतनी बढ़ गई है कि अगले 10 साल तक मनरेगा का बजट आसानी से उठा सकते हैं । लेकिन निम्न वर्ग के लोगों की आर्थिक स्थिति आज भी नहीं बढ़ पाई है। केवल फरवरी माह मे दूसरी बार 50 रुपए गैस का दाम बढ़ाया गया है। तिनका तिनका जाेड़े पैसा को आज घरेलू महिलाओं को निकालना मजबूरी हो गया है। इससे स्पष्ट है मोदी सरकार की गलत नीति नहीं है तो की भरपाई आम लोगों को करना पड़ रहा है ब्लॉक अध्यक्ष के साथ प्रदेश सह सचिव उमेश डोंगरे गोविंद रेंगे मौजूद रहे ।
रसोई में लगी आग और बढ़ते डीजल पेट्रोल दाम के लिए मोदी की नीति जिम्मेदार भूपेंद्र – भविष्य
