प्रकाश नाग/ केशकाल : केशकाल अनुविभाग अंतर्गत धनोरा में 29वीं वाहिनी भा.ति.सी. बल के समर बहादुर सिंह (सेनानी) कोंडागांव के मार्गदर्शन में व कुनाल तिवारी (उप सेनानी) के नेतृत्व में तथा ललित कुमार सहायक सेनानी, धनोरा के द्वारा सोमवार को थाना परिसर के सामने नक्सल विरोधी अभियान के तहत स्थानीय जनता के लिए सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जहां आसपास के पांच गांव ग्राम बनियागाँव, कोरकोटी, ठेंगापारा, भाटगाँव तथा सवाला के जरूरतमंद ग्रामीणों को क्रीड़ा सामग्री, फलदार पौधे, अच्छी किस्मो के बीज, स्कूली बच्चों को लेखन समागी इत्यादि का वितरण करते हुए चिकित्सा शिविर तथा पशु चिकित्सा शिविर लगाया गया। आपको बता दें कि इन दिनों आईटीबीपी 29वीं वाहिनी द्वारा धनोरा फरसगांव, बडोंगर , उरेन्दाबेड़ा तथा मुंजमेटा थाना अन्तर्गत आने वाले ग्रामों में सिविक एक्शन प्रोगाम के तहत नागरिक उत्थान के कार्य किये जा रहे है। जिसमें काफी संख्या में स्थानीय नागरिक सम्मिलित हो रहे है। स्थानीय युवाओं का इस कार्यक्रम के प्रति उत्साह को देखते हुए प्रतीत होता है कि स्थानीय जनता व युवा सरकार द्वारा चलाई जा रही जन-कल्याण योजनाओं से पूरी तरह संतुष्ट है व राष्ट्र के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को सदैव तैयार है। इस दौरान आईटीबीपी 29वीं वाहिनी के सेनानी समर बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष आईटीबीपी बल व भारत सरकार के सौजन्य से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात आईटीबीपी की कम्पनियों के द्वारा कुछ गांवों को चिन्हित किया जाता है, और उन गांव में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत जरूरत की वस्तुओं को आबंटित किया जाता है। इसी क्रम में आज धनोरा सीओबी के अंतर्गत सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया था जहां युवा वर्ग के लिए खेल सामग्री, ग्रामीणों को फलदार पौधे, अच्छी किस्म के बीज, बच्चों के लिए पढ़ाई से सम्बंधित सामग्रियां आबंटित करने के साथ साथ ग्रामीणों के लिए स्वास्थ्य जांच तथा पशु चिकित्सा की भी सुविधा उपलब्ध करवाया गया था। इससे हमारा मुख्य उद्देश्य यह है कि भारत सरकार द्वारा आईटीबीपी के माध्यम से जरूरतमंद ग्रामीणों तक मदद पहुंचाई जाए और यह संदेश दिया जाए कि भारत सरकार व आईटीबीपी पूर्णतः उनकी सेवा के लिए समर्पित है तथा उनके विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर समर बहादुर सिंह (सेनानी) 29वीं वाहिनी, कुनाल तिवारी (उप सेनानी) डा. राहुल रावत (वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी), डॉ. प्रमेन्द्र कुमार सिंह ( वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी), डॉ. रूप ज्योती लश्कर ( वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी ), ललित कुमार सहायक सेनानी (धनोरा), केशकाल एसडीओपी अमित पटेल, धनोरा थाना प्रभारी रोहित कुमार बंजारे, रमिला उसेण्डी सरपंच ठेंगापारा, कावेरी नाग सरपंच बनियागाँव, रमेश बरेट सरपंच कोरकोटी, दीपक सलाम सरपंच भाटगाँव तथा मंगतू नेताम सरपंच सोला व अन्य स्थानीय गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ।
सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत आईटीबीपी के द्वारा ग्रामीणों को बांटी गई निःशुल्क सामग्रियां
