प्रांतीय वॉच

दिव्यांश को प्रथम स्थान आने पर सम्मान करने पहुंचे : रूपसिंग

पुलस्त शर्मा/ मैनपुर। मैनपुर गरियाबंद के  ग्राम किरवई में रुपसिंग साहू सामाजिक कार्यकर्ता एवं कार्यकारी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ रायपुर संभाग ने ग्राम के ही डीगेश्वर साहू के पुत्र दिव्यांश साहू ने भारत देश में ओलंपियाड ई गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड इलेक्ट्रॉनिकअल्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 2020 गणित विषय पर प्रथम स्थान पाने पर श्री साहू जी ने पहुंचकर श्रीफल साल और मिठाई खिलाकर सम्मान किया साथ ही डीगेश्वर साहू के पूरे परिवार को हमेशा अच्छा संस्कार मेहनत लगन से अपने बच्चों को पढ़ाने में लगन व मेहनत से समाज का गौरव एवं अहम योगदान मिलता रहेगा इससे आने वाली पीढ़ी की बच्चों का हौसला बढ़ाया जा सकता है प्रथम स्थान पाकर छत्तीसगढ़ का गौरव एवं विश्वास बढ़ाया है यह हमारे समाज वह राज्य के लिए बड़ा सौभाग्य शाली है जो कि समाज के बच्चों को हमेशा निरंतर आगे बढ़ने पर अहम भूमिका की ओर तत्परता के साथ रहेगा यह सब माता-पिता एवं गुरुजनों का मेहनत एवं सम्मान पूर्ण जगह पर रहकर मेहनत लगन से बच्चों के प्रति अभी भी कोरोना काल में बच्चों के पढ़ाई के प्रति रुझान बनाए रखने साथ के साथ ही प्रतिस्पर्धा का विकास करने के लिए सीएमसी द्वारा ऑनलाइन डिजिटल ओलंपियाड का आयोजन किया गया जो कि एक सराहनीय प्रयास आज की जरूरत है जिसमें विद्यार्थी एवं अपने घर पर ही स्वयं से निकटवर्ती जैसे बच्चे हमारे देश में राज्य के आने वाले भविष्य के जोकि कोविड-19 चलते स्कूल बंद थे पढ़ाई का मात्रा एक ही साधन था ऑनलाइन से पढ़ाई की ऐसे कठिनाई से हार ना माने और अपने पढ़ाई को ही अपना भविष्य मानकर निरंतर प्रयास कर आज जिले और राज्य नहीं पूरे भारत देश में अपना नाम गौरवान्वित कर अपने साथ साथ माता पिता का नाम रोशन किया है साथ ही श्री साहू ने कहा कि दिव्यांश ही नहीं बल्कि हमारे देश के छात्र-छात्राएं एवं बच्चों से अपील करता हूं कि अपने माता पिता का नाम हमेशा गर्व से रोशन करें साथी छत्तीसगढ़ से 11000 बच्चों ने अपनी सहभागिता दर्ज की जोकि सराहनीय छत्तीसगढ़ राज्य के हिस्से में कुल 10 पुरस्कार आए हैं जो कि देश के अन्य विकसित राज्य जैसे गुजरात तमिलनाडु कर्नाटक मध्य प्रदेश तथा अन्य राज्य की तुलना में अधिक है इस हेतु समस्त सीएमसी संचालक बधाई के पात्र हैं जिन्होंने कोरोना काल में भी विद्यार्थी को उत्साह पूर्वक पढ़ाई कर आते रहे पिछले वर्ष की सफलता को देखते हुए इस वर्ष भी ओलंपियाड का आयोजन किया जा रहा है जिसमें राज्य का 50,000 लक्ष्य रखा गया हैहमें पूर्ण विश्वास है कि आप सभी के सहयोग से लक्ष्य की प्राप्ति कर लिया जाएगा सभी माता पिता एवं समाज के प्रमुख जनों से अपील करता हूं कि हर बच्चे को समाज व परिवार की ओर से हमेशा हौसला बढ़ाने का एक अहम पहल की ओर प्रयास करना चाहिए ताकि समाज के लोग में जागरूकता आने से हर बच्चे पढ़ाई खेल व अन्य कलाकारी एवं अंतर्राष्ट्रीय खेलों में भी अच्छा स्थान पाकर इस राज्य व देश का गौरव बढ़ाने का प्रयास कर सकते हैं या सबके लिए हमें अपने बच्चों को समय निकालकर ज्यादा से ज्यादा प्रेरित करें शिक्षा एवं समाज में लगातार विकसित की ओर बढ़ाने का संकल्प लें और सम्मान देने मे अहम योगदान दे। साथी ही उपस्थित राजू साहू रूपेश साहू तेजराम साहू प्रकाश साहू मोनू साहू हेमलाल नेताम भानु प्रताप साहू एवं अन्य साथी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *