मनोज शर्मा/ बिलासपुर। अखिल भारतीय महिला कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सुस्मिता देव के आदेशानुसार व राज्यसभा सांसद व महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष फूलो देवी नेताम, छग प्रभारी सुनीता सेहरावत के निर्देशानुसार आज सोमवार को जिला-शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष के द्वारा डीजल, पेट्रोल व गैस सिलेण्डर की बेतहाशा मूल्य मे बढोतरी को लेकर एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन मे महिला कांग्रेस ने एक ठेले मे खाली सिलेण्डर और मिट्टी का चूल्हा रखा गया था और एक ठेले मे बाईक रख कर सफेद चादर ढक कर शव यात्रा निकाल कर केन्द्र मे भाजपा सरकार ने यही कह कर जीत हासिल किया कि पेट्रोल, डीजल,गैस सिलेण्डर का रेट कम करेगे। लेकिन जिस प्रकार से आज इन सभी का रेट भाजपा बढा रही है सिर्फ यही नही, खाने का तेल खाद्य सामानो मे मूल्य दर बढा रही है। उसमे गरीबो के थाल से निवाला छिनने का काम मोदी जी ने किया। आज हर तरफ से जनता परेशान है क्योकि महिलाओ का बजट दिन ब दिन बिगडता जा रहा है। केन्द्र के बजट मे भी महिलाओ को किसी प्रकार की सुविधा नही दी गई। दिल्ली मे बैठे किसानो की आवाज को मोदी नही सुन रही है मोदी जी चिल्ला चिल्ला कर कहते हो कि बेटी बचाओ बेटी पढाओ कहा है आपकी न्याय। अगर जनता ने चुना है तो उनकी तकलीफ आपको दिखाई और सुनाई क्यो नही दे रही है। मोदी जी न तो आप पत्नि को रखा है और न ही आपके बच्चे है परिवार का दुखदर्द क्या है? आपने तो देश की धरोहर को बेच दिया है किसानो के उपर तीन कानून बिल बना कर उनकी ही जमीन से बेदखल कर रहे है। क्यो? जब देश को किसी दूसरे के माध्यम से चला रहे है तो आपको पद पर रहने का कोई हक नही है । बेरोजगार आज भी वही है। शिक्षित होकर भी बेरोजगार है। बच्चो का भविष्य अंधकारमय है । लेकिन अब तो तय है कि आने वाले चुनाव मे पता चलेगा कि केन्द्र मे किसकी सरकार होगी। प्रदेश उपाध्यध अटल श्रीवास्तव, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण, महापौर रामशरण यादव, जिलाधयक्ष अनिता लव्हात्रे, शहर अध्यक्ष सीमा पांडेय , जिला उपाध्यक्ष प्रतिमा सहारे, तारणी सारथी, सावित्री सोनी शोभा चाहिल, अन्नपूर्णा धु्व, वहीदा बेगम, पूर्णिमा शर्मा, अफरोज बेगम, रेखा तांडी, तृप्ति चंदा, ज्योति राव, सुकृता खूंटे , महामंत्री पिंकी निर्मल बत्रा , शहर ब्लॉक अध्यक्ष रीता मजूमदार, निलेश माडेवार, चित्रलेखा कास्यकार यूसूफ खान, बबीता दुबे, ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष शांता गंध्रव , अंजू सोनी , सीमा यादव , निलम सिंह, करूणा डुंगडुग , विमला पटेल, जिला कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक जी , ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद शुक्ला ,मोती थारवानी , जावेद मेमन, उत्तरा सक्सेना, दिव्या साहू , उर्मिला चेलकर , गायत्री साहू , राखी वस्त्रकार, सोहागा यादव, सुनीता सिंह, मधु निरर्लकर, संतोषी साहू, वायलेट साहू, श्वेता शास्त्री, पुष्पा दुबे एवं महिला कांग्रेस उपस्थित रहे ।
- ← लाईवलीहुड कालेज में हितग्राहियों को कौशल प्रशिक्षण देने के निर्देश
- बस्ती तोड़ने रेलवे का नोटिस घबराये लोगो को मिला कांग्रेस का साथ →