- कौशल विकास के वार्षिक कार्ययोजना की बैठक सम्पन्न
अक्कू रिजवी/ कांकेर : जिला पंचायत के सभाकक्ष में कलेक्टर चन्दन कुमार के निर्देशानुसार जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डां. संजय कन्नौजे की अध्यक्षता में जिला कौशल विकास प्राधिकरण की बैठक आयोजित किया गया। उन्होंने नवीन जिला कौशल समिति के सदस्यों द्वारा सम्पादित किये जाने वाले कार्यो एवं दायित्वों से अवगत कराया गया। वित्तीय वर्ष 2021-22 की वार्षिक कार्ययोजना तैयार करने हेतु पंजीकृत वीटीपी को शत्-प्रतिशत नियोजन आधारित कोर्साे का चयन कर एक सप्ताह के भीतर लक्ष्य निर्धारित करने निर्देशित किया गया। नये वीटीपी पंजीयन के लिए आई.टी.आई. नरहरपुर, बालक आई.टी.आई. कांकेर एवं आई.टी.आई. दुर्गूकोंदल को वीटीपी पंजीयन की प्रक्रिया पूर्ण कर शीघ्र प्रशिक्षण देने निर्देश दिये। उन्होंने कृषि सेक्टर में 100 प्रतिशत स्वरोजगार को देखते हुये कृषि विज्ञान केन्द्र कांकेर को अधिक से अधिक हितग्राहियों को प्रशिक्षण देने के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देशित किया। आई.टी.आई. अंतागढ़ में खनन प्रभावित क्षेत्रों के हितग्राहियों के लिए कोर्स का चयन कर प्रशिक्षण देने के निर्देश दिये। कौशल प्रशिक्षण हेतु अभ्यार्थियों की काउसलिंग जिला कौशल विकास प्राधिकरण के द्वारा नियुक्त किये गये काउंसलर के माध्यम से लाईवलीहुड काॅलेज कांकेर में उपस्थित काउसलिंग सेल में किये जाने हेतु सभी वीटीपी को निर्देशित किया। जिला पंचायत के अध्यक्ष हेमंत कुमार धु्रव द्वारा रोजगार मेला, काउसलिंग शिविर एवं अन्य कौशन उन्नयन से संबंधित कार्यो में जनप्रतिनिधियों को सम्मिलित होने के लिए कहा। बैठक में जिला पंचायत के उपाध्यक्षक हेमनारायण गजबल्ला, सहायक संचालक जिला कौशल विकास प्राधिकरण श्री बी.आर. ठाकुर, लाईवलीहुड कालेज के सहायक परियोजना अधिकारी सुनील नेताम, सर्व आई.टी.आई., पाॅलीटेक्निीक, महाविद्यालय के प्राचार्य, जिला कौशल समिति के सदस्य एवं पंजीकृत शासकीय, प्राईवेट वीटीपी के सदस्य उपस्थित थे।