कमलेश रजक / मुंडा :जनपद पंचायत बलौदाबाजार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गिंदोला के सरपंच घनाराम पटेल एवं उप सरपंच प्रतिनिधि केदारनाथ डेहरिया तिलश शर्मा रोशन रहरिया जय नारायण पटेल आश्रित ग्राम धौराभाठा से चंदू राम पटेल सुनील कुमार पटेल मुन्ना पटेल कोटवार नीर दास मानिकपुरी एवं ग्राम वासियों ने संसदीय सचिव व विधायक सुश्री शकुंतला साहू से सौजन्य भेंट कर ग्राम गिंदोला एवं आश्रित ग्राम धौराभाठा की समस्याओं से अवगत कराते हुए विधायक से समस्या का समाधान करने की मांग किया गया । जिसमें मुख्य रुप से सीसी रोड राशन दुकान धार्मिक आस्था को ध्यान में रखते हुए महामाया मंदिर जीर्णोद्धार एवं अहाता निर्माण सामुदायिक भवन के पास वार्ड क्रमांक एक में जय स्तंभ चबूतरा निर्माण की मांग किया गया ।साथ ही सरपंच घनाराम पटेल एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने ग्राम गिंदोला से ग्राम कारी को सड़क के माध्यम से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत सड़क बनाने का प्रस्ताव विधायक को दिया जिसे विधायक सुश्री शकुंतला साहू के द्वारा आगामी बजट में शामिल करने के लिए मंजूर किया गया।
गिंदोला के जनप्रतिनिधियों ने संसदीय सचिव शकुंतला साहू से सौजन्य मुलाकात किए
