नरसिंग मंडावी/ नारायणपुर : नारायणपुर जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दुर ग्राम पंचायत चांदागाॅव के आश्रित गाॅव ओंगनार के ग्रामीण अपनी माॅग को लेकर सैकड़ो की संख्या में कलेक्ट्रेट पहॅॅुचे और सड़क निर्माण के सम्बंध में कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन और अपनी समस्याओं से अवगत कराया और बताया कि चांदागाॅव से ओंगनार के बीच सड़क नही होने के कारण बहुत समस्याओं का सामना करना होता है ग्रामीण रत्तू पोटाई के बताए अनुसार बिडम्ना यह है कि चांदागाॅव से ओंगनार के बीच कोई पहाड़ी इलाका नही है फिर भी आज तक पहुच विहीन होना समझ से परे है। और आज तक सड़क नही बनने के कारण अपनी माॅगो को लेकर आज जिला मुख्यालय ग्रामीणो को आना हुआ वही आने जाने में परेशानी होने के कारण ग्रामीणों ने 5 किलोमीटर डामरीकरण सड़क की मांग की है।ग्राम पंचायत चांदागाव सरपंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे । सबसे ज्यादा हमें गर्ववती महिलाओं को लेकर होती है सड़क नही होने के कारण डिलवरी के लिए कावड़ से चांदागाॅव तक पहुचाते है जिसके कारण जान माल का डर बना रहता है समय पर अस्पताल नही पहुच पाते है।
ओंगनार के ग्रामीण सड़क की मांग को लेकर पहुंचे कलेक्ट्रेट
