पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : अँगना म शिक्षा कार्यक्रम के तहत पीएलसी टीम राजापड़ाव के महिलाओं व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा कक्षा पहिली के बच्चों को प्रारंभिक व अनिवार्य शिक्षा देने अभियान चलाया जा रहे हैं जिसके अंतर्गत घर पर उपलब्ध वस्तुओं से किस प्रकार बच्चों को सिखाया जा सकता है, का सामान्य प्रशिक्षण देकर माताओं को अपने बच्चों को घर पर पढ़ाने हेतु सतत प्रयास किया जा रहा है। शिक्षक संतोष कुमार तारक ने बताया कि कोविड 19 कोरोना वायरस के चलते बच्चो की शिक्षा प्रभावित हुई है जिसकी भरपाई मोहल्ला क्लास, ऑनलाईन कक्षाओं का नियमित संचालन कर किया जा रहा है साथ ही अंगना म शिक्षा के तहत छोटे बच्चो को प्रारंभिक व अनिवार्य शिक्षा दिलाने उनके बौध्दिक व मानसिक विकास हेतु घर पर उपलब्ध सामग्री से चिन्हांकन कराकर आसपास के वातावरण परिवेश की जानकारी दिया जा रहा है जिसमें पीएलसी टीम राजापड़ाव व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ द्वारा सहयोग मिल रहा है। पीएलसी टीम राजा पड़ाव के सक्रिय सदस्य कु चमेली तीरधारी, भूपेंद्र देवांगन, शंकर मरकाम, टिकेश तारक, संतोष कुमार तारक अहम भूमिका निभा रहे हैं।
अंगना म शिक्षा के तहत राजापड़ाव क्षेत्र के बच्चो को दी जा रही प्रारंभिक शिक्षा
