प्रांतीय वॉच

संकुल पिथौरा में शिक्षकों का प्रशिक्षण सम्पन्न

Share this
स्वपनिल तिवारी/ पिथौरा : संकुल स्त्रोत केंद्र पिथौरा में प्रथम संस्था के सहयोग एवं छ ग प्रशासन के निर्देशानुसार प्राथमिक शाला के कक्षा 3 से 5 पढ़ाने वाले शिक्षकों का 5 दिवसीय सरल प्रशिक्षण 17 फरवरी से 21 फरवरी को सम्पन्न हुआ उक्त प्रशिक्षण में भाषा एवं गणित के मूल अवधारणाओ को छात्रो तक पहुचाने से शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया वर्तमान में कोविद 19 के कारण समस्त विद्यालयों में शासन के निर्देशानुसार मोहल्ला क्लास संचालित किया जा रहा है इस मोहल्ला क्लास के माध्यम से कक्षा 3 से 5 के बच्चों का बेसलाइन टेस्ट लिया जाएगा भाषा के अंतर्गत पठन कौशल के विकास संबंधी कहानी,अनुच्छेद, अक्षर एवं प्रारंभिक ज्ञान से संबंधित कार्य कराए जाएंगे जबकि गणित में भाग,घटाना,संख्या पहचान,अंक पहचान एवं प्रारंभिक की गतिविधियों को कराया जाएगा 100 दिन चलने वाले इस कार्यक्रम में मध्य लाइन टेस्ट एवं अंतिम टेस्ट मई माह तक निरंतर जारी रहेंगे जिसका ऑनलाइन एंट्री दिए गए समय सीमा में जी पी एप के माध्यम से माध्यम से किया जाएगा बच्चो के स्तर अनुसार लालघर, नीलागर, हराघर का निर्धारण कर उसके अनुरूप और अधिक ध्यान देते हुए अध्यापन कार्य किया जाएगा l  प्रशिक्षण के दौरान बीईओ के के ठाकुर, बीआरसी एफ ए नंद , प्राचार्य ए आर बरिहा , व्याख्याता एस एल गोयल  द्वारा मागदर्शन एवं सम्बोधित किया गया l प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर लेखराम देवांगन, डीगम लाल साहू, छन्नू लाल साहू का विशेष सहयोग रहा l समस्त प्रशिक्षण का  संचालन संकुल समन्वयक खगेश्वर द्वारा किया गया और प्रशिक्षण लेने वाले शिक्षको से आह्वान किया गया कि कोविद 19 के गाइडलाइन के अनुसार ही दिए गए समय सीमा में सभी निर्देशो का पालन करते हुए कार्य पूर्ण करें
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *