कमलेश रजक/मुंडा। 21 फरवरी दिन रविवार को ग्राम पंचायत गिन्दोला के पंचायत प्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ नागरिकों ने विधायक निवास रसौटा पहुँचकर छत्तीसगढ़ शासन की संसदीय सचिव शकुंतला साहू से गांव की विभिन्न माँगो एवं समस्याओं को लेकर सौजन्य मुलाकात किये द्य जिसके लिए विधायक ने जल्द निराकरण करने आश्वस्त किया।इस अवसर पर ग्राम पंचायत गिन्दोला के सरपंच घनाराम पटेल, केदारनाथ डहरिया, रोशन डहरिया, तिलेश शर्मा, चंदुराम पटेल एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
गिन्दोला पंचायत पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों ने विधायक शकुंतला साहू से किया मुलाकात
