- ऋत्विक मिश्रा , अविनाश मिश्रा महामंत्री ,अशोक यादव उपाध्यक्ष , सुख सागर जायसवाल संयुक्त सचिव बनाए गए
पुरूषोत्तम कैवर्त/ कसडोल/बलौदाबाजार : भाटापारा जिला कांग्रेस अध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर ने अपने संगठनात्मक टीम की घोषणा कर दिया है जिसमें नपं उपाध्यक्ष एवं जिला योजना मण्डल के निर्वाचित सदस्य ऋत्विक मिश्रा , जनपद सदस्य अविनाश मिश्रा को महामंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है तो पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अशोक यादव को उपाध्यक्ष एवं सुख सागर जायसवाल को संयुक्त सचिव बनाया गया है । इन सभी की नियुक्ति पर पूर्व विधायक राजकमल सिंघानिया , कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा सहित कांग्रेसजनों ने बधाई दी है । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम तथा प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया की सहमति एवं अनुशंसा से बलौदाबाजार – भाटापारा के जिला कांग्रेस अध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर ने अपने बहुप्रतीक्षित संगठनात्मक टीम की घोषणा कर दी है । संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने के उद्देश्य से जिलाध्यक्ष ने कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं की सहमति से सूची को अंतिम रूप दिया है । जिला अध्यक्ष के संगठन टीम में कुल 208 लोगों का नाम है , जिसमें नपं कसडोल के उपाध्यक्ष तथा जिला योजना मण्डल के निर्वाचित सदस्य ऋत्विक मिश्रा एवं सेल क्षेत्र के जनपद सदस्य अविनाश मिश्रा को महामंत्री बनाया गया है तो पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अशोक यादव को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है पुर्व जिला उपाध्यक्ष सुख सागर जायस – वाल को संयुक्त सचिव के पद से नवाजा गया है ।इन सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों की नियुक्ति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पूर्व विधायक राजकमल सिंघानिया , कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा , पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी , नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया , एल्डरमैन उत्सव मिश्रा , दया राम वर्मा , कृष्ण कुमार ( पीलू ) वर्मा , योगेश कश्यप ( सरपंच ) सहित स्थानीय कांग्रेस जनों ने बधाई दी है तथा आशा व्यक्त किया है कि संगठन को मजबूती प्रदान करने में इनका योगदान अहम होगा ।