प्रांतीय वॉच

नगरी की पारम्परिक माता पहुंचानी 18 फरवरी और मड़ई 20 फरवरी को

राजशेखर नायर/ नगरी।  नगर पंचायत नगरी में पारम्परिक माता पहुंचानी 18 फरवरी गुरुवार को मनाया जाएगा। जिसमें प्रातः जुड़वास और दोपहर में माता पहुंचानी का आयोजन होगा ।इस अवसर पर नई बस्ती माता सेवा दल नगरी और पुरानी बस्ती माता सेवा दल नगरी के भक्तों द्वारा निकाली जाने वाली भव्य शोभायात्रा में देवी महिमा पर आधारित जसगीत की अनुपम प्रस्तुति के साथ सम्बन्धितों को अगवानी कर माता देवालय पहुंचाया जायेगा। वहीं 20 फरवरी शनिवार को नगरी का पारंपरिक मड़ई का आयोजन किया गया है तथा दूसरे दिन 21 फरवरी  को हटरी का आयोजन किया गया है। श्रीराम नवयुवक परिषद नगरी के सचिव नरेश छेदैहा ने नगरी बताया  कि नगरी मड़ई के  अवसर पर अनेक स्थानों के देवी देवताओं को आमंत्रित किया गया है।जो इस आयोजन के प्रमुख आकर्षण  होंगे। शांति व्यवस्था व पाकेटमारी को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन नगरी की चुस्त व्यवस्था रहेगी।इस आयोजन की तैयारी में नगर पंचायत नगरी के अध्यक्ष श्रीमती अराधना शुक्ला,उपाध्यक्ष अजय नाहटा,समस्त पार्षद गण, एल्डरमेन गण,ललित प्रसाद शर्मा ,माखन भरेवा,श्रवण नाग,ज्वाला प्रसाद साहू,सहसचिव नोहर साहू ,गजेन्द्र कंचन ,उपाध्यक्ष सुरेश साहु, अशोक पटेल, मनोज साहू ,बृजलाल सार्वा, नरेश छेदैहा, भरत साहु,अनिल वाधवानी ,होरी लाल पटेल,  शैलेंद्र लाहोरिया, नरेंद्र नाग,नागेंद्र शुक्ला,हृदय नाग, प्रफुल्ल अमतिया,ईतवारी नेताम,उत्तम गौर ,सुखुराम साहू ,अरुण सार्वा,यादव,रमेश कश्यप गेन्दलाल पटेल , डाक्टर सुरेश सार्वा,झाड़ुराम यादव,राघवेंद्र वर्मा,हेमलाल सेन, रोहित नाग ,वीरकुमार हिरवानी,भरत निर्मलकर,पेमन स्वर्णबेर,नोहरू साहू, अश्वनी यादव,राम रतन साहू,गौतम यादव,हरिराम साहु , योगीराज गौर भरत सेन,दुलेश्वर गौरआदि जुटे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *