राजशेखर नायर/ नगरी। नगरी पचायत नगरी के वार्ड 15 में नगरवासियों के जनसहयोग से मुक्तिधाम शेड का निर्माण कार्य किया जा रहा है। वार्ड 13,14,15 के रहवासियों ने बताया कि मुक्तिधाम का पुराना शेड का चादर जर्जर हो चुका था, बारिश, गर्मी के दिनो में दाह संस्कार कर्म में बेहद असुविधा होती थी। कई बार नगरपंचायत के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से शेड की मरम्मत हेतु निवेदन किया गया पर अधिकारियों ने ध्यान नही दिया गया। अब जनसहयोग से शेड का मरम्मत कार्य कराया जा रहा है। फुलेश्वर यादव, मोरध्वज पटेल, संजय भंसाली,नंद लाल प्रजापति, गजेन्द्र कंचन, राकेश नारंग, रुपेंद्र साहू ,सन्नी छाजेड़ अनिल वाधवानी आदि के सहयोग से शेड निर्माण कार्य किया जा रहा है।
जनसहयोग से, मुक्तिधाम शेड का किया जा रहा है निर्माण
