तिलकराम मंडावी/ डोंगरगढ़। हायर सेकेंडरी स्कूल टप्पा के स्काउट्स हुमन कुमार पिता काषीराम साहू को राश्ट्रपति स्काउट्स पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। डोंगरगांव ब्लॉक में 30 वर्शों बाद यह मौका मिलनें जा रहा है, जब किसी छात्र को राश्ट्रपति पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। इसके पूर्व सुनील तिवारी व घनष्याम ठाकुर को 1990 में अवार्ड से नवाजा गया था। सुनील तिवारी वर्तमान में छत्तीसगढ़ी फिल्मों में जाना-पहचाना चेहरा है। वहीं खुर्सीटिकुल के घनष्याम ठाकुर एक सफल इंजीनियर है। तीनों छात्रों को राश्ट्रपति स्काउट्स के अवार्ड तक पहुंचानें में टप्पा हायर सेकेंडरी स्कूल के स्काउट मास्टर का मार्गदर्षन निरंतर मिला और सफल हुए। 30 वर्शों बाद डोंगरगांव ब्लॉक से हुमन के चयन होनें पर सचिव टोमन पटेल, बीईओ, एबीईओ, प्राचार्य व षिक्षक-षिक्षिकाओं ने हर्श जताया है। यह जानकारी सीनियर स्काउट्स संतोश कुमार साहू ने दी।
टप्पा के छात्र को राश्ट्रपति स्काउट्स अवार्ड, 30 साल बाद मौका
