प्रांतीय वॉच

दुष्कर्म की शिकार विक्षिप्त पीड़िता ने स्वस्थ बच्ची को दिया जन्म

Share this
  • लवन पुलिस की तत्परता काबिले तारीफ

कमलेश रजक/ मुंडा : लवन पुलिस चौकी क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत कोरदा के एक विक्षिप्त युवती का गांव के ही शादी शुदा युवक सुरेंद्र साहू के द्वारा पंचायत चुनाव के समय सुनेपन का फायदा उठाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसको पीड़िता के पिता के द्वारा देखा गया था किंतु लोक लाज के भय से इस बात को उजागर नहीं किया गया । दुष्कर्म की घटना का पर्दाफाश तब हुआ जब विक्षिप्त युवती गर्भवती हो गई। विक्षिप्त युवती के साथ हुई दुष्कर्म की शिकायत को लेकर उनके परिजन 8 जनवरी को लवन पुलिस चौकी पहुंचकर आरोपी युवक सुरेंद्र साहू के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराया गया । शिकायत पर लवन पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए शादी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। वही विक्षिप्त युवती के गर्भवती होने पर उनके परिजनों को देखभाल की सम्पूर्ण जवाबदारी देकर समय आने पर लवन पुलिस को सुचित करने को बोला गया। अंततः 09 फरवरी की रात्रि करीब 9 बजे लवन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में डाॅक्टरों की निगरानी में स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया गया। उल्लेखनीय है कि 9 फरवरी को विक्षिप्त युवती की डिलवरी के समय दर्द आने के कारण युवती के भाई गंगाराम ध्रुव के द्वारा रात्रि 8 बजे के आसपास 108 और लवन पुलिस चौकी प्रभारी यशवंत प्रताप सिंह को फोन लगाकर सूचना दिया गया। 108 तो नहीं पहुंचे किंतु सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी ने बिना लेट किए प्रधान आरक्षक देवेन्द्र देवागंन को गर्भवती युवती को अस्पताल लाने तत्काल कोरदा भेजा गया। चौकी प्रभारी की तत्परता से ही विक्षिप्त युवती ने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया।। लवन पुलिस चौकी प्रभारी यशवंत प्रताप सिंह स्वयं अस्पताल पहुँचकर पीड़िता का हाल चाल जानकर एक अनोखा मिसाल पेश करते हुए जच्चा और बच्चा के लिए अपने पैसे से कपड़ा खरीदकर दिए। इस कार्य मे प्रधान आरक्षक देवेंद्र देवांगन, प्रधान आरक्षक जसवंत सिंह का भी अहम योगदान रहा। वही मौके पर पत्रकार में ओम जायसवाल कमलेश रजक जगजीवन नवरंगे उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *