प्रांतीय वॉच

समस्याओं की जानकारी लेने पार्षदों के घर पहुॅचें महापौर, वार्ड विकास के लिए मांगे सुझाव

Share this

तापस सन्याल/ दुर्ग ! महापौर धीरज बाकलीवाल ने आज विभिन्न वार्डो में घूम-घमूकर पार्षदों से सौजन्य मुलाकात की । उन्होनें बोरसी वार्ड, पोटियाकला वार्ड, पटरीपार के वार्डो, आदित्य नगर वार्ड कार्यालय, सिकोला बस्ती में जाकर समस्याओं की जानकारी लिये।  इस दरौन पोटियाकला वार्ड पार्षद व नेताप्रतिपक्ष अजस वर्मा ने अपने घर में पहलीबार पहुॅचे महापौर धीरज बाकलीवाल का आरती उतार कर स्वागत किया। इस दौरान एमआईसी प्रभारी दीपक साहू, श्रीमती जयश्री जोशी, अनुप चंदानियाॅ, नेताप्रतिपक्ष अजय वर्मा, पार्षद अरुण सिंह, शिवेन्द्र परिहार, श्रीमती निर्मला साहू, प्रेमलता पोषण साहू सहित निगम अधिकारी कार्यपालन अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी, सहा0 अभियंता जितेन्द्र समैया, एवं अन्य उपस्थित थे ।  इस संबंध में महापौर श्री बाकलीवाल ने बताया कि शहर विकास के तहत् वार्ड जनप्रतिनिधियों से सौजन्य मुलाकात कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली जा रही है साथ ही उनसे वार्ड और शहर विकास के लिए उनसे सुझाव भी मांगा जा रहा है । ताकि उनके वार्ड जनता की मंशा के अनुरुप हम उस वार्ड में कार्य कर सकें । उन्होनें बोरसी में पार्षद श्रीमती प्रेमलता पोषण साहू से मुलाकात कर उनके वार्ड में स्थित सांस्कृतिक भवन का निरीक्षण किये । नेताप्रतिपक्ष ने अपने वार्ड में बनाये जा रहे उद्यान स्थल का निरीक्षण कराये। उन्होनें पटरीपार क्षेत्र के विकास के लिए क्षेत्र के पार्षदों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनें और सुझाव लिये। सिकोला बस्ती निवासी मूलचंद बघेल का घर जल गया था जिसका निरीक्षण कर महापौर ने एसडीएम से दूरभाष पर चर्चा कर मुआवजा प्रकरण बनाने कहा । उन्होनें कहा बजट में शहर वासियों की मंशा और आवश्यकता के अनुसार विकास कार्यो का प्रावधान किया जाएगा । इसके लिए सभी वार्ड पार्षदों से संपर्क कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली जा रही है । ताकि उनके वार्डो में बेहतर विकास किया जा सके ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *