- दिल्ली आंदोलन में कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ
स्वपनिल तिवारी/पिथौरा। किसान आंदोलन को बदनाम करने फर्जी किसान बनाकर भाजपा ने लाल किला पर झंडा गिराने के लिए अपने पार्टी के लोगों को भेजा था ताकि देश भर में किसानों की बदनामी हो और विगत 2 महीने से चल रहे किसानों के आंदोलन के खिलाफ में देश में माहौल पैदा हो उपरोक्त बातें करते हुए आज छत्तीसगढ़ कॉन्ग्रेस के प्रदेश सचिव अमरजीत चावला ने पिथौरा में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही । ज्ञात हो कि आज प्रदेश संगठन के निर्देश पर पिथौरा में कांग्रेस पार्टी की ओर से पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया था । पिथौरा के एनएच विश्राम गृह में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान महासमुंद जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश सचिव अमरजीत चावला मौजूद थे उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा की केंद्र सरकार के द्वारा लाए गए कृषि बिलों के खिलाफ में दिल्ली में आंदोलनरत 178 किसानों की शहादत पर देश के प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देने का समय नहीं है केंद्र सरकार के द्वारा लाए गए तीन कृषि बिल किसानों के खिलाफ में है इससे देश के गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवार को इसका दंश झेलना पड़ेगा ।
देश के प्रधानमंत्री पूजी पतियों को लाभ पहुंचाने के लिए ही तीनों ही कृषि बिलों को लाया है जिसके खिलाफ में पूरे देश में आंदोलन चल रहा है । देश कि मोदी सरकार अडानी और अंबानी के इशारे पर काम कर रही है और उसी के इशारे पर ही तीनों ही कृषि बिलों को लाया है बिलों के अध्ययन से पता चलता है कि देश के किसान पूंजीपतियों के इशारे पर काम करने में मजबूर हो जाएगा और उनकी जमीन और उत्पाद पूजी पतियों के पास बंधक हो जाएगा ।
श्री चावला ने पत्रकारों के द्वारा 26 जनवरी की घटना को लेकर पूछे गए सवालों के जवाब में कहा कि किसानों के आंदोलन को बदनाम करने के नियत से ही भारतीय जनता पार्टी की ओर से पार्टी के लोगों को फर्जी किसान बना कर दिल्ली के लाल किले तक भेजा गया भारी सुरक्षा बंदोबस्त में रहने वाला लाल किले में फर्जी किसान बड़े आसानी से भीतर प्रवेश कर देश की आन बान और शान तिरंगे तक पहुंच गए तथा अपमानित करने का प्रयास किए हैं इस वारदात को अंजाम देने वाला व्यक्ति की पहचान भारतीय जनता पार्टी के करीबी होने के रूप में हुई है जो अभी तक दिल्ली पुलिस की पकड़ से बाहर है इससे यह स्पष्ट होता है कि विगत 2 महीने से सैद्धांतिक रूप से आंदोलन कर रहे किसानों की ट्रैक्टर रैली को बदनाम करने की साजिश रची गई थी जिससे भाजपा की नीति और नियत स्पष्ट दिखाई देती है ।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आंदोलनरत किसानों में से 178 किसानों को बेवजह गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उनके विरुद्ध अनेकों तरह के आरोप लगाकर धाराएं लगाई जा रही हैं वही मुख्य आरोपी जो कि भारतीय जनता पार्टी का व्यक्ति है की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई है ।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली आंदोलन को लेकर असली खबर दिखाने वाले पत्रकारों के ऊपर में भी कार्रवाई हो रही है तथा उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है जबकि अनेक राष्ट्रीय चैनल इतने बड़े मामले को लेकर मौन साधे हुए हैं ।
एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि देश की सीमा पर किसान के पुत्र ही माइनस डिग्री सेल्सियस मैं भी सीमा पर तैनात होगा अपनी जान की बाजी खेल कर देश की रक्षा के लिए तैनात रहता है और तैनाती के दौरान शहीद होने पर जिस तिरंगे से लिपट कर उसका शव घर आता है वह किसान किसी भी हालत में तिरंगे का अपमान करने के बारे में नहीं सोच सकता एक भी ऐसा राजनेता नहीं है जिसका पुत्र देश की सीमा की रक्षा में तैनात हो अगर तैनात है तो सिर्फ किसान का पुत्र ही तैनात है ।
एक ओर पूरा देश में कोरोना का संकट चल रहा था वही केंद्र की सरकार कोरोना संकटकाल में जून के महीने में उपरोक्त तीनों ही कृषि बिलों को लाकर बिना चर्चा के बहुमत से पास करते हुए अब इसे देश के किसानों को थोपने के प्रयास में लगी हुई है ।
कृषि बिलों की वापसी की मांग को लेकर दिल्ली में 78 दिनों से आंदोलनरत किसानों के साथ कांग्रेस पार्टी खड़ी हुई है । तथा कृषि बिलों का पुरजोर विरोध कर रही है ।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करण दीवान जनपद उपाध्यक्ष मुकेश यादव पूर्व ब्लाक अध्यक्ष अनंत सिंह वर्मा कांग्रेस नेता कुलवंत खनूजा अरविंदर छाबड़ा दिनेश नामदेव ज्योतिष अग्रवाल विकास शर्मा अभय सोनवानी राजू सिन्हा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।