आफताब आलम/ बलरामपुर : पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामकृष्ण साहू (भापुसे) के द्वारा चौकी गणेश मोड़ का औचक निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने में संधारित व्ही.सी.एन. बी., जरायम, जप्ती, मुलाहिजा रजिस्टर, रोजनामचा इत्यादि का अवलोकन किया गया एवं निरीक्षण रजिस्टर में निरीक्षण टीप अंकित किए। पुलिस अधीक्षक द्वारा चौकी में संधारित रजिस्टरों का उत्तम तरीके से रखरखाव करने के लिए आरक्षक संतोष कुमार को पुरस्कृत किया है तथा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक सुनील तिवारी का तारीफ किये हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा क्षेत्र में सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित करने तथा आम जनता की शिकायत/रिपोर्ट पर तत्काल एवं तत्परता से कार्रवाई करने निर्देशीत किया गया है।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर-रामानुजगंज द्वारा चौकी गणेश मोड़ का किया गया औचक निरीक्षण
