प्रांतीय वॉच

शासकीय राशन दुकानों में वितरण किये जा रहे चावल में प्लास्टिकयुक्त चावल होने की अफ़वाह तेज

प्रकाश नाग/ केशकाल/बडेराजपुर : कोंडागांव जिले के बडेराजपुर ब्लॉक अंतर्गत कई शासकीय राशन दुकानों में वितरण किए जाने वाले चावल में एक बार फिर प्लास्टिक के चावल की मिलावट होने की बात सामने आ रही है। प्लास्टिक चावल का नाम सुन ग्रामीणों में भी राशन दुकान से चावल लेने डर होने लगा है वहीं राशन दुकान के संचालक ने भी बताया है कि ब्लेड से काटने पर भी चावल के टुकड़े नही हो रहे हैं । आपको बता दें कि बडेराजपुर ब्लॉक अंतर्गत पिछले कुछ दिनों से पीडीएस की दुकानों में दिए जाने वाले राशन के चावल में प्लास्टिक चावल मिलावट होने की शिकायतें मिल रही है। मामले की जानकारी लेने ग्राम पलना के पीडीएस दुकान पहुचा तो कई खाता धारक राशन दुकान पहुच कर दुकानदार को इस बार मिले चावल में प्लास्टिक चावल की शिकायत कर रहे थे । ग्रामीणों ने यह भी कहा कि कुछ चावल न तो टूट रहे हैं न ही ठीक से पक रहे हैं। शासकीय राशन दुकानों में इस प्रकार का चावल वितरण करके ग्रामीणों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ होने का आरोप लगा रहे हैं।

खाते वक्त दांतो में चिपक जाता है चावल- ग्रामीण

स्थानीय ग्रामीणों ने चावल की गुणवत्ता पर सवालिया निशान उठाते हुए कहा है कि सरकारी राशन दुकान से हम चावल लेकर गए थे। पहली बार हमने देखा है कि इस चावल को खाने से कुछ टुकड़े दांतो में चिपक जाते हैं, साथ ही जो असली चावल है उसके टुकड़े हो जाये हैं लेकिन प्लास्टिक चावल के टुकड़े नही हो रहे हैं। यदि हम इसे खाएंगे तो बीमार पड़ जाएंगे इसलिए हमने तत्काल आकर राशन दुकान संचालक को इसकी शिकायत की है।

ब्लेड से काटने पर भी नही कट रहा चावल

ग्राम पलना के पीडीएस दुकान संचालक ने भी बताया कि कुछ दिनों पहले से मुझे स्थानीय लोगों द्वारा प्लास्टिक चावल के मिलावट होने की शिकायतें की जा रही थी। जिसके चलते हमने चावल की जांच करने के लिए उसे कच्चा चबा कर देखा तो रबर की तरह महसूस हुआ। उसके बाद हमने चावल के दाने की ब्लेड से काटने की कोशिश की लेकिन वह नही कटा। जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि उक्त चावल में कुछ प्रतिशत प्लास्टिक का चावल भी मिलाया हो सकता है इसके लिए हमने खाद्य विभाग को मामले की सूचना दे दी है साथ ही हितग्राहियों को यह चावल वितरण करना बंद कर दिया है।

एसडीएम दीनदयाल मंडावी ने भी बताया कि कुछ माह पूर्व भी प्लास्टिक चावल होने का अफवाह उड़ी थी जिसके लिए कलेक्टर महोदय ने ख़बर को गलत बताते हुए कहा कि फोर्टीफाइड चावल होने के कारण लोगो को चिकनापन लग रहा है पहले भी चावल का जाँच कर लिया गया है यदि इस प्रकार शिकायत है तो जांच की जावेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *