पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : ब्लॉक मैनपुर फड़ मुंशी संघ का आवश्यक बैठक विभिन्न समस्याओं को लेकर आज रविवार को राजापड़ाव क्षेत्र के ग्राम अड़गडी मे आयोजित किया गया जिसमें ब्लॉक फड़ मुंशी संघ के पदाधिकारियों का विशेष उपस्थिति में फड़ मुन्शीयो के समस्याओं पर चर्चा करते हुए मांग एवं समस्याओं को संबंधित विभाग को अवगत कराते हुए निराकरण की दिशा में कार्य करने आवश्यक रूप से बैठक में चर्चा की गई। इस संबंध में फड़ मुंशी संघ ब्लाक अध्यक्ष बलिराज ठाकुर ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि वन विभाग एवं ग्रामीणों के बीच में सेतु के रूप में अनवरत फड़ मुंशी कार्य कर रहा है आर्थिक तंगहाली में भी अपने कार्यों को मूर्त रूप देने के लिए फड़ मुंशी हमेशा तत्पर रहता है जिन्हें कमीशन के बजाय मानदेय 3000 रुपये प्रतिमाह दिया जावे, लघु वनोपज के खरीदी में विभाग के द्वारा समूह को प्राथमिकता दिया जा रहा है, उसमें भी फड़ मुन्शीयो को भी प्राथमिकता दिया जावे, शाख कर्तन का मेहनताना मानक बोरा के हिसाब से दिया जाता है उसे रोजी के हिसाब से दिया जाये, फड़ मुन्शीयो के द्वारा सर्वे कार्य किया जाता है जिनका मानक बोरा के हिसाब से अतिरिक्त कमीशन दिया जाए। इस बैठक में विशेष रुप से फड़ मुंशी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष बलीराज ठाकुर सरक्षक सुखुराम कोमर्रा, उपाध्यक्ष कंगाल सिंह नेगी, कोषाध्यक्ष जितेंद्र मरकाम, सचिव सन्तोष यादव, सहसचिव राजकुमार सहित 12 समितियों के फड़ मुंशी विशेष रूप से शामिल रहे।
विभिन्न समस्याओं को लेकर फड़ मुंशी संघ मैनपुर ब्लॉक का बैठक अड़गड़ी में संपन्न
