- कलेक्टर ने कराया समारोह निरस्त
पुरूषोत्तम कैवर्त/ कसडोल : कसडोल विधायक संसदीय सचिव शंकुतला साहू का आज जन्मदिन है। अच्छी बात है,लेकिन जो भी आयोजन करना था निजी या समर्थकों के द्वारा किया जा सकता था। पहली बार ऐसा हुआ कि विधायक के जन्मदिन मनाने के लिए शासकीय तौर पर आदेश भी जारी हो गया। फिर क्या था,बवाल मच गया और आखिर में कलेक्टर को हस्तक्षेप कर आयोजन को रद्द करवाना पड़ा। भाजपा के लोगों ने इसे मोहरा बनाकर प्रचारित करना शुरू दिया। लेकिन पार्टी के भद्द होने से संगठन के नेताओं ने भी नाराजगी जताई है,वहीं जवाब तलब हो सकता है। इसलिए कि आखिर शासकीय कर्मियों की ड्यूटी किसके कहने पर लगाई गई। दरअसल जनपद पंचायत पलारी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने लिखित आदेश जारी किया था। जारी किए गए लिखित आदेश में दर्जनों छोटे-बड़े अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गई थी।जन्मदिन कार्यक्रम में 500 लोगों के आने की संभावना व्यक्त करते हुए जनपद पंचायत सीईओ ने व्यवस्था के लिए अनुविभागीय अधिकारी से लेकर उप अभियंता, तकनीकी सहायक, डाटा इंट्री ऑपरेटर, भृत्य तक की ड्यूटी लगाई गई है। इन्हें परिसर में टेंट, दरी की व्यवस्था से लेकर मंच व्यवस्था व अतिथियों का स्वागत, जलपान व पानी की व्यवस्था से लेकर सैनेटाइजर और कार्यक्रम स्थल की स्वच्छता, पार्किंग व्यवस्था तक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।