राजशेखर नायर/ नगरी। नगरी के पेंशनर भवन में आयोजित भारतीय जनता पार्टी की बैठक में धमतरी जिले के जिला संगठन प्रभारी नीलू शर्मा ने कार्यकताओं को संबोधित करते हुये कहां कि भारतीय जनता पार्टी सभी वर्गों के उन्नति के लिए कार्य करने के लिए संकल्पित है । 15 वर्ष के शासनकाल में भाजपा सरकार डॉ रमन सिंह के नेतृत्व में सुदूर वनांचल से लेकर शहरी क्षेत्र, चाहे गांव ,गरीब, किसान के उन्नती ,पेयजल, उद्योग, कृषि स्वास्थ्य के विकास के लिए कार्य किया। कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनाव में लोकलुभावन वादे कर, सत्ता हासिल करने में सफल रही, पर अब तक वादे पूरा नहीं कर पाई । चाहे वह कृषि क्षेत्र में हो ₹2500 में धान खरीदी ,बेरोजगारी भत्ता, महिला स्वा सहायता समूह के लोन माफी जैसे तमाम घोषणाए पूरा करने में असमर्थ रही। कांग्रेस एवं कुछ अन्य पार्टियां , मोदी विरोध के नाम पर किसानों को भड़का रहे है। देश विरोधी तत्वों की सहायता से देश में अराजकता फैलाने का प्रयास कर रही है।पर मोदी सरकार उनके इरादों को सफल होने नहीं देगी।उन्होंने कहा बूथ स्तर के कार्यकर्ता हो,चाहे, जिला स्तर का भाजपा के लिए महत्वपूर्ण है ।संगठन से सत्ता हासिल कर सकतें है, पर सत्ता से संगठन नहीं । बैठक में जिला संगठन प्रभारी मा. नीलू शर्मा जी के अलावा धमतरी जिला अध्यक्ष शशि पवार पूर्व विधायक श्रीमती पिंकी शिवराज शाह ,पूर्व विधायक श्रवण मरकाम ,जिला महामंत्री कविंद्र जैन ,जिला महामंत्री प्रकाश बैस जी, जिला उपाध्यक्ष नागेन्द्र शुक्ला, जनपद अध्यक्ष श्रीमती दिनेशवरी नेताम, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आराधना शुक्ला, नगरी मंडल के अध्यक्ष मोहन नाहटा, नगरी प्रभारी रवि दुबे, राजेन्द्र गोलछा, प्रेमलता नागवंशी, व बलजीत छाबड़ा, शैलेंद्र धेनु सेवक,राजेश गोसाई, हृदय साहू, अशोक संचेती, बडी संख्या में भाजपा पदाधिकारीगण व कार्यकर्ता उपस्थित थे l
संगठन से आप सत्ता हासिल कर सकते है, सत्ता से संगठन नही : नीलू शर्मा
