पुरूषोत्तम कैवर्त/कसडोल : अखिल गोंडवाना गोंड समाज बार सर्कल की आवश्यक बैठक ग्राम पाड़ादाह गोंडवाना भवन में आहूत की गई।इस आवश्यक बैठक की जानकारी देते हुए सर्कल सचिव राजकुमार जगत ने बताया कि आगामी 24 फरवरी की सुबह 8बजे से ग्राम गबौद आयोजित एकदिवसीय सर्कल वार्षिक अधिवेशन के सम्बंध में इसमें रूपरेखा तय की गई है।जिसमें वार्षिक आय-व्यय प्रस्तुति के आलावा समाज के गत सत्र दसवीं-बारहवीं उत्तीर्ण प्रतिभावान चयनित छात्र-छात्राओं का निर्धारित राशि एवं प्रशस्ति प्रमाण पत्र से सम्मान किया जायेगा।इसके लिए भी बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश के साथ प्रस्ताव पारित किया गया है।साथ ही साथ सामाजिक सेवारत एवं सेवानिवृत्ति वयोवृद्ध समाज सेवकों के सम्मान में उनकी तस्वीरों से सुसज्जित फ्लैक्स भी प्रदर्शित किया जाएगा।उन्होंने बताया कि वार्षिक अधिवेशन में सामाजिक समस्यागत प्रकरण निवारण हेतु आवेदक अपना आवेदन भी प्रस्तुत कर सकेंगे।।वार्षिक अधिवेशन सभा में मातृ-पितृशक्तियों एवं युवा-युवतीशक्तियों की अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति के लिए आह्वान करने की बात भी उन्होंने कही है।ताकि सामाजिक रीति-नीति,सभ्यता,संस्कृति,शिक्षा,स्वास्थ्य एवं रोजगार के साथ में आधुनिक परिदृश्यों पर भी सार्थक वैचारिक अभिव्यक्ति एवं चर्चा की जा सके।आवश्यक बैठक में प्रमुख रूप से बार सर्कल अध्यक्ष महेन्द्र सिंह जगत,सचिव राजकुमार जगत,कोषाध्यक्ष बलीराम नेताम,शिक्षा प्रभारी संजीव कुमार नेताम,मोहन सिंह नेताम,संगठनमंत्री कुंजराम नागवंशी,सलाहकार मेहेमसिंह जगत,अंकेक्षक रोहित कुमार पोर्ते,मंगतू जगत,पल्टूराम मरई,भगवानी मरई,शिवप्रसाद जगत,मनहरण नागवंशी,हिरासिंह जगत,मनोज कुमार नागवंशी,गोपाल मरई,मोहन सिंह जगत,नरोत्तम नेताम,परमेश्वर जगत,रामकुमार जगत सहित बड़ी संख्या में सामाजिकजन शामिल रहे।
अखिल गोंडवाना गोंड समाज बार सर्कल की बैठक गोंडवाना भवन ग्राम पाड़ादाह में संपन्न
